DC का तबादला रोकने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे विभिन्न संगठनों के लोग, हरियाणा सरकार को दी डाली चेतावनी

चरखी दादरी | हरियाणा सरकार (Haryana Govt) द्वारा चरखी दादरी की DC मनदीप कौर का तबादला फतेहाबाद कर दिया गया. इसके विरोध में अब विभिन्न सामाजिक संगठन आ चुके हैं. सामाजिक, धार्मिक और किसान संगठनों के प्रतिनिधियों और सदस्यों ने शहर के डीसी के तबादले का विरोध करते हुए परशुराम चौक पर जाम लगा दिया. उन्होंने सरकार से डीसी का तबादला रोकने की मांग की और कहा कि अगर फतेहाबाद डीसी पर सरकार द्वारा कार्रवाई की गई है तो उसका खामियाज़ा चरखी दादरी जिला क्यों भुगते. उन्होंने सरकार को इस बाबत अल्टीमेटम दिया कि यदि डीसी का तबादला नहीं रोका गया तो वह बड़े स्तर पर आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा रोडवेज ने एक दर्जन गांवों को दी बड़ी सौगात, छात्राओं के लिए शुरू की स्पेशल बस सर्विस

IMG 20240729 WA0027

2 दिन पहले कर दिया गया तबादला

बता दें कि लगभग 1 साल पहले मनदीप कौर को दादरी उपायुक्त के पद पर नियुक्त किया गया था. अभी 2 दिन पहले ही सरकार द्वारा डीसी मनदीप कौर का फतेहाबाद में तबादला कर दिया गया. इसके विरोध में विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग आ गए. उन्होंने दादरी के रोज गार्डन में इकट्ठा होकर सरकार से डीसी के तबादला रोकने की मांग उठाई. शहर में रोष- प्रदर्शन करते हुए सभी लोग परशुराम चौक पहुंचे और सड़क जाम कर दी. इस दौरान काफी बवाल भी काटा गया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा रोडवेज ने एक दर्जन गांवों को दी बड़ी सौगात, छात्राओं के लिए शुरू की स्पेशल बस सर्विस

डीसी ने किया बेहतरीन कार्य

अधिवक्ता संजीव तक्षक और शीतल साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के डीसी मनदीप कौर द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान जिले में बेहतर कार्य किया गया है. यदि फतेहाबाद डीसी का सरकार किसी कार्रवाई के चलते तबादला करना चाहती थी तो किसी दूसरे जिले में कर देती. उन्होंने कहा कि यदि सरकार इनका तबादला नहीं रोकती है, तो वह बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!