जींदवासियों को रेलवे की सौगात, खाटूश्याम मंदिर जाना हुआ आसान; पढ़ें समय सारणी

जींद | भारतीय रेल खाटूश्याम मेले के अवसर पर अतिरिक्त यात्री भार को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए जींद-जोधपुर-जींद स्पेशल ट्रेन चला रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार ट्रेन संख्या 09737, जींद- जोधपुर विशेष ट्रेन सेवा दिनांक 25.02.23 से 04.03.23 तक (08 फेरे) प्रतिदिन सुबह 11.45 बजे जींद से चलकर मध्यरात्रि 12.45 बजे जोधपुर पहुंचेगी.

khatu shyam ji

इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09738, जोधपुर-जींद दैनिक विशेष ट्रेन सेवा दिनांक 26.02.23 से 05.03.23 तक (8 फेरे) जोधपुर से प्रतिदिन 04.15 बजे प्रस्थान कर 16.55 बजे जींद पहुंचेगी. यह ट्रेन जुलाना, रोहतक, झज्जर, रेवाड़ी, खोरी, कुण्ड, अटेली, नारनौल, निजामपुर, डाबला, नीमकाथाना, कावंट, श्रीमाधोपुर, रींगस, रेनवाल, फुलेरा, नावां सिटी, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना, रेन, मेडता रोड, गोटन, पिपाड रोड व राई का बाग स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

राजस्थान के सीकर में स्थित है खाटू श्याम मंदिर

राजस्थान के सीकर में खाटू श्याम मंदिर भारत में भगवान कृष्ण के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. खाटू श्याम जी को कलियुग का सबसे प्रसिद्ध देवता माना जाता है. सीकर जिले में स्थित खाटू गांव में बने खाटू शयन के मंदिर को काफी मान्यता मिलती है. कहा जाता है कि भक्त श्याम बाबा से जो कुछ भी मांगता है, वह उसे लाखों- करोड़ों बार देता है इसीलिए खाटू श्याम को लखदातार के नाम से जाना जाता है.

कोसली से खाटू श्याम ट्रेन टाइम टेबल

हिन्दू धर्म के अनुसार, खाटू श्याम को कलियुग में कृष्ण का अवतार माना जाता है. गौरतलब है कि बाबा खाटूश्याम का संबंध महाभारत काल से है. वह पांडुपुत्र भीम के पोते थे. कहा जाता है कि खाटू श्याम की शक्तियों और क्षमताओं से प्रसन्न होकर श्री कृष्ण ने उन्हें कलियुग में उनके नाम से पूजे जाने का वरदान दिया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!