कोसली से खाटू श्याम तक मिलेगी अब सीधी रेल, सांसद ने दिखाई हरी झंडी

रोहतक | रोहतक के सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने तीर्थयात्रियों के लिए कोसली से रिंगस तक बालाजी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि क्षेत्र की लंबे समय से मांग थी कि इन्हें सीधे अंगूठियों से जोड़ा जाए क्योंकि यहां से बड़ी संख्या में श्याम भक्त श्याम बाबा दरबार पहुंचते हैं. देव उठनी ग्यारस यानि एकादशी का पर्व है, जिस दिन बड़ी संख्या में श्याम भक्त अंगूठियां लेने जाते हैं. इस शुभ अवसर पर बालाजी एक्सप्रेस को कोसली से रिंगस के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है.

RAIL TRAIN

सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि कोसली से रिंगस के बीच करीब 18 किमी में ब्रॉडगेज डबल लाइन का काम अधूरा है, जिसके चलते स्पेशल ट्रेनें चलाने में देरी हुई. उन्होंने आश्वासन दिया कि 18 किलोमीटर के इस ट्रैक को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. वहीं, पिछले नौ माह में लोगों ने इस लाइन पर एक के बाद एक चार पैसेंजर ट्रेनें चलाकर सांसद के प्रति अपार प्रेम दिखाया. शुक्रवार को सांसद अरविंद शर्मा कोसली रेलवे स्टेशन पहुंचे और सीधी खाटू श्याम धाम के लिए एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखा रवाना किया.

बता दें कि स्पेशल ट्रेन सुबह भिवानी से चलकर झाड़ली होते हुए कोसली पहुंचेगी और रींगस के लिए रवाना होंगी. सांसद ने बताया कि उनका टारगेट बहादुरगढ़ से सांपला तक मेट्रो विस्तार का है और जल्द ही इस बारे में वह रेल मंत्री से मुलाकात करेंगे. इससे पहले भी उन्होंने मेट्रो विस्तार के लिए मुख्यमंत्री वे रेल मंत्री के सामने प्रस्ताव रखा था यह प्रोजेक्ट पाइपलाइन में है.

भिवानी से खाटू श्याम का रेल मार्ग से सीधा हो जाएगा संपर्क

शुक्रवार को भिवानी से विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि इस ट्रेन के चलने के बाद भिवानी से खाटू श्याम का रेल मार्ग से सीधा संपर्क हो जाएगा. इससे खाटू श्याम के भक्तों में खुशी की लहर है. उन्होंने बताया कि भिवानी से हजारों की संख्या में श्रद्धालु खाटू श्याम के दर्शन के लिए राजस्थान जाते हैं. अब इस ट्रेन के आने से उनका सफर काफी आरामदायक हो जाएगा.

इस अवसर पर भिवानी स्टेशन अधीक्षक जीके गुप्ता ने बताया कि यह ट्रेन प्रतिदिन सुबह 5:45 बजे भिवानी से निकलेगी. यह ट्रेन सुबह करीब 10 बजे रिंगस और दोपहर 12:20 बजे बालाजी पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन रात 10.10 बजे वापस भिवानी स्टेशन पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि खाटू श्याम जाने वाले श्रद्धालुओं को इस ट्रेन के रूप में एक बड़ी सौगात मिली है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!