अनोखा गाँव: लाडो के लिए हरियाणा के इस गांव में शुरू की गई योजना, हर महीने देते है आर्थिक सहायता

जींद | महिला सशक्तिकरण की बात पूरे देश भर में की जाती है. बता दें कि हरियाणा में जींद जिले के जुलाना कस्बे के बूढ़ा खेड़ा लाठर गांव में महिला सशक्तिकरण की तरफ एक अच्छी पहल की गई है. सामाजिक सरोकार परिवार ने एक अनोखी पहल की शुरुआत की है जिसके तहत गांव की स्कूल से लेकर कॉलेज जाने वाली प्रत्येक बेटियों को मान सम्मान देने की एक योजना शुरू की गई है.

Girl Students

जानिए विस्तार से

आपको बता दें कि जींद जिले के गांव बुड्ढा खेड़ा लातूर में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित कर गांव की बेटियों को लाडो सरस्वती अवार्ड की शुरुआत ₹100 प्रतिमाह देने की घोषणा की गई है. गौरतलब है कि गांव में 813 बेटियों को इस कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया और प्रत्येक छात्रा को ₹100 से सम्मानित भी किया गया है. इस प्रकार की स्कीम चलाने वाला जींद जिले का यह सबसे पहला गांव है. लड़कियों के प्रति ग्रामीण क्षेत्र में सोच परिवर्तित भी हो रही है.

जानिए क्या है, यह योजना

समाजिक संस्था समाजिक सरोकार परिवार द्वारा जुलाना खंड के बुड्ढा खेड़ा लाठर गांव में एक ऐसी अनोखी पहल शुरू की गई है जिसके अंतर्गत गांव में पहली कक्षा से लेकर पोस्टग्रेजुएट तक पढ़ने वाली प्रत्येक बेटी को ₹100 प्रति माह लाडो सरस्वती अवार्ड शुरू कर आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का अहम निर्णय लिया गया है

आपको बता दें कि सामाजिक सरोकार परिवार ने गांव की बेटियों को ₹100 प्रति माह आर्थिक सहायता देने की योजना शुरू की है. इस योजना के तहत शिक्षा ग्रहण करने वाली सभी गांव की बेटियां शामिल की गई है. आज गांव की 813 बेटियों को ₹100 प्रति माह आर्थिक सहायता देकर इस योजना की शुरुआत भी की गई है समाजिक सरोकार परिवार के प्रदेश अध्यक्ष योगी संजीव नाथ ने बेटियों को राशि दे कर कार्यक्रम की शुरुआत की.

जानिए प्रदेश अध्यक्ष ने क्या कहा

सामाजिक सरोकार परिवार के प्रदेश अध्यक्ष योगी संजीव नाथ ने बताया कि आज गांव की बेटियों के मान सम्मान के लिए लाडो सरस्वती अवार्ड की शुरुआत की जा रही है जिसमें संस्था की तरफ से गांव की प्रत्येक 1 से पोस्ट ग्रेजुएट तक पढ़ने वाली बहन बेटी को ₹100 प्रति माह तक सहायता देने की योजना है. संस्था का सहयोग सभी ग्रामीणों के सहयोग से किया जाता रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!