रेलवे फाटक थी खुली, मालगाड़ी की चपेट में आ गई कार, हुआं दिल दहला देने वाला हादसा

नरवाना । हरियाणा के नरवाना हल्के से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. यहां रेलवे फाटक क्रास करते हुए एक कार मालगाड़ी की चपेट में आ गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि साथ बैठी महिला बुरी तरह से घायल हुई है. मालगाड़ी कार को अपने साथ करीब 200 मीटर तक घसीटते हुए ले गई. बताया जा रहा है कि फाटक खुली हुई थी और अचानक से मालगाड़ी आ गई. फाटक पर वाहन आ- जा रहें थे और बाकी वाहन तों निकल गए लेकिन एक कार मालगाड़ी की चपेट में आ गई.

rohtak train accident news

मरने वाला शख्स करनाल जिले के गांव ठरी का रहने वाला 30 वर्षीय बलिंद्र था जो अपनी पत्नी के साथ हिसार के बरवाला में अपनी ससुराल आया था. जो वापस आते समय हिसार चंडीगढ़ रोड़ पर स्थित रेलवे फाटक क्रास करते समय मालगाड़ी की चपेट में आ गया.

गंभीर हालत में दोनों को सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान बलिंद्र की मौत हो गई जबकि पत्नी को गंभीर हालत के चलते अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. घटना करीब दोपहर एक बजे की बताई जा रही है जब जाखल की तरफ से एक मालगाड़ी आ रही थी. सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस चौकी प्रभारी चरण सिंह मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को गाड़ी से बाहर निकाला. चौकी प्रभारी चरण सिंह ने बताया कि मामले में दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. हादसे फाटक खुली रहने की वजह से घटित हुआ है. फाटक किसकी वजह से खुली रही इसकी जांच की जा रही है. रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक को खाली करवाया, जिससे ट्रैनों का संचालन शुरू हो गया. वहीं इस दर्दनाक हादसे के आंखों देखी गवाहों ने बताया कि हादसा बहुत भयंकर था और ट्रैन गाड़ी को बहुत दूर तक घसीटते हुए ले गई थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!