30 सालों के बाद नवरात्रि में बन रहे ये विशेष संयोग, खुल जाएंगे इन 3 राशियों के भाग्य

ज्योतिष | पितृपक्ष चल रहे हैं जो कि 14 अक्टूबर तक चलने वाले हैं. उसके बाद, 15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो जाएगी. इन दिनों में माता के नौ स्वरूपों की पूजा अर्चना करने का विशेष महत्व है. अबकी बार 30 सालों के बाद नवरात्रि पर विशेष संयोग भी बनने जा रहा है, जिसमें बुधादित्य योग, शश राजयोग और भद्र राजयोग का निर्माण होने वाला है. ऐसे में कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ होने वाला है.

Navratri Durgastmi

आज की इस खबर में हम आपको इन्हीं तीन भाग्यशाली राशियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं. इन तीन राशि के जातकों को आकस्मिक धन लाभ और भाग्योदय का लाभ मिलेगा. साथ ही, इन लोगों पर मां दुर्गा की विशेष कृपा भी बनी रहेगी.

नवरात्रि में चमकेगी इन राशि के जातकों की किस्मत

मेष राशि: इस राशि के जातकों को राजयोग बनने से विशेष लाभ मिलने वाला है, इस समय आप वाहन या प्रॉपर्टी भी खरीद सकते हैं. साथ ही, जमीन जायदाद से रिलेटेड काम से भी आपको लाभ मिलने वाला है. कार्य क्षेत्र में आपको कोई बड़ा पद हासिल हो सकता है, कहीं से नौकरी के संबंध में आपको प्रस्ताव में मिल सकता है. जो लोग व्यापार कर रहे हैं उन्हें आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है. इस दौरान आप छोटी से बड़ी यात्राएं भी कर सकते हैं. मां दुर्गा की विशेष कृपा से आपको निवेश में लाभ होगा.

वृषभ राशि: इस राशि के जातकों को नवरात्रि में बन रहे तीनों राजयोगो का लाभ मिलने वाला है.करियर के लिहाज से भी समय आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. अधिकारी वर्ग के लोग आपके काम की तारीफ करेंगे. साथ ही, आपको इस समय फंसा हुआ धन भी मिल सकता है. परिवार में भी काफी अच्छा माहौल रहने वाला है. यदि आप भी नौकरी कर रहे हैं, तो आपको जल्द ही कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. संतान की तरफ से आपको जल्द ही कोई बड़ी खबर मिल सकती है.

कर्क राशि: इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार होने वाला है, अब आपकी आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी. आपको सभी कार्यों में तरक्की मिलेगी, इच्छाओं की पूर्ति होगी. नया काम शुरू करने के लिए समय आपके काफी अनुकूल रहने वाला है. नवरात्रों में आपको तीनों राजयोगो का लाभ मिलने वाला है. समाज में भी आपका मान- सम्मान बढ़ेगा, आपको मित्रों का सहयोग मिलेगा. कुल मिलाकर समय आपके अनुकूल रहेगा.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!