बसंत पंचमी के दिन इन कार्यों को करने से बचें, इस तरह करें मां सरस्वती की पूजा

ज्योतिष । हिंदू धर्म में माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी के रूप में मनाया जाता है. बता दे कि बसंत पंचमी के दिन विद्या और कला की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है. आज शनिवार को बसंत पंचमी मनाई जाएगी. इस दिन मां सरस्वती का जन्म हुआ था. आज हम आपको इस खबर में बताएंगे कि आपको इस दिन क्या कार्य नहीं करने चाहिए. यदि आप ऐसे कार्य करते हैं तो मां सरस्वती नाराज हो सकती है, जो आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती हैं.

samoti amawas 2021

बसंत पंचमी के दिन इन कार्यों को करने से बचें

शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि शनिवार सुबह 3:47 से शुरू होगी,  जो अगले दिन 6 फरवरी रविवार सुबह 3:46 पर समाप्त होगी. बसंत पंचमी की पूजा सूर्य उदय के बाद और पूर्वाह्ण से पहले करनी चाहिए. इस दिन भूलकर भी काले, लाल या नीले, रंग -बिरंगे कपड़े नहीं पहनने चाहिए. काला रंग नकारात्मकता को दर्शाता है. बता दे कि जब मां सरस्वती का अवतरण हुआ,  तो उस समय ब्रह्मांड की आभा लाल, पीली, और नीली थी,  लेकिन सबसे पहले पीली आभा के दर्शन हुए थे. इसलिए मां सरस्वती को पीला रंग बहुत प्रिय है, आज के दिन पीले रंग के वस्त्र धारण करना शुभ माना जाता है.

आज के दिन मांस मदिरा से विशेष दूरी बनाए रखें. आज सात्विक भोजन ग्रहण करें. इस दिन मां सरस्वती की आराधना की जाती है इसलिए मन में कोई भी गलत विचार ना आने दे. किसी से भी झगड़ा ना करें और ना ही किसी को अपशब्द कहे. इस दिन किसी की बुराई या चुगली ना करें. बसंत पंचमी के दिन बिना स्नान किए किसी भी चीज का सेवन ना करें. इस दिन स्नान करने के बाद मां सरस्वती की पूजा करें और उसके बाद ही कुछ खाए. यदि आप पूरे दिन व्रत नहीं रख पा रहे तो कम से कम पूजन तक व्रत अवश्य रखें. इस दिन पेड़ पौधों की कटाई छटाई भी ना करें.  क्योंकि इस दिन से बसंत ऋतु का आगमन होता है इसलिए उसका सम्मान करने के लिए वृक्षों को ना काटे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!