आज होगा साल का सबसे बड़ा राशि परिवर्तन, इन राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत

ज्योतिष | आज मकर सक्रांति का पर्व है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 14 जनवरी 2023 का दिन काफी महत्वपूर्ण है. आज साल का सबसे बड़ा राशि परिवर्तन होने वाला है, सूर्य धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. जिसे सक्रांति के रूप में जानते हैं. इसी के साथ ही सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण में आ जाएंगे. उत्तरायण का समय बहुत से कार्य के लिए शुभ माना जाता है. इसके साथ ही 13 जनवरी यानी कि कल शनि, शुक्र और बुध धनु राशि में उदय हो चुके हैं.

Jyotishi

ज्योतिष शास्त्र में ग्रह नक्षत्रों की चाल से ही राशिफल ज्ञात किया जाता है. जब कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है, तो इसका प्रभाव सभी राशि के जातकों पर पड़ता है. कुछ राशि के जातकों को अच्छे परिणाम प्राप्त होते हैं, तो कुछ राशि के जातकों की परेशानियां बढ़ जाती है.

आज सूर्य करेंगे मकर राशि में प्रवेश 

मेष राशि :- इस राशि के जातकों का रहन-सहन कष्टमय हो सकता है.  20 जनवरी के बाद कारोबार में वृद्धि होगी,लाभ के अवसर मिलेंगे, आय में वृद्धि होगी. संतान की तरफ से कोई अच्छा समाचार मिल सकता है.

वृषभ राशि :- 15 जनवरी के बाद से माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा. नौकरी में तरक्की के योग बन रहे हैं, 20 जनवरी के बाद से कारोबार में सकारात्मक परिस्थितियां बनेंगी.

कन्या राशि :- कार्यक्षेत्र की स्थिति में सुधार होगा, रहन-सहन में भी बदलाव होगा. 20 जनवरी से मन में सकारात्मकता का प्रभाव बढ़ेगा. कारोबार की स्थिति में सुधार होगा, 24 जनवरी से वाहन के रखरखाव पर खर्च भी बढ़ सकता है.

तुला राशि :- कारोबार को विस्तार करने के चक्कर में आप की भागदौड़ बढ़ सकती है. 15 जनवरी से रहन-सहन अव्यवस्थित रहेगा. नौकरी में अफसरों से सद्भाव बनाकर रखें. शैक्षिक कार्य में सुधार होगा. कार्यक्षेत्र में परिवर्तन के योग भी बन रहे हैं.

वृश्चिक राशि :- मन में सकारात्मकता का प्रभाव बढ़ेगा. 15 जनवरी से कार्यक्षेत्र में परिश्रम अधिक रहेगा. संपत्ति में वृद्धि के योग भी बन रहे हैं, 20 जनवरी से कारोबार में सुधार होगा. लाभ के नए- नए अवसर मिलेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!