बुध ने 20 फरवरी को कुंभ राशि में की एंट्री, इन 3 राशि के जातकों की लगी लॉटरी

ज्योतिष | ग्रहों के राजकुमार बुध 20 फरवरी को कुंभ राशि में प्रवेश कर चुके हैं. इसका प्रभाव भी सभी 12 राशि के जातकों पर किसी न किसी तरह दिखाई दे रहा है. कुंभ राशि में पहले से ही शनि ग्रह मौजूद है, इसके अलावा सूर्य भी इसी राशि में विराजमान है. ऐसे में शनि और बुध की युति होने वाली है, जो ज्योतिष शास्त्र के लिहाज से काफी अच्छी मानी जाती है. वैसे, बुध ग्रह सूर्य के साथ मिलकर भी बुधादित्य राजयोग का निर्माण करेंगे.

Budh Dosh

बुध के कुंभ राशि में प्रवेश की वजह से कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है. आज की इस खबर में हम आपको उन्ही राशियों के बारे में जानकारी देंगे.

इन राशि के जातकों पर मेहरबान होंगे बुध देव

मेष राशि: बुध का गोचर इस राशि के 11वें भाव में बन रहा है, ऐसे में आपको जल्द ही धन संपदा की प्राप्ति होगी. करियर के लिहाज से भी समय आपके अनुकूल रहेगा. विदेश में भी नौकरी पाने का मौका मिल सकता है, जिस वजह से आप स्वयं से काफी संतुष्ट दिखाई देने वाले हैं. आपकी मेहनत और लगन के बल पर अब आपको करियर में पदोन्नति भी मिलने वाली है. बिजनेस करने वाले लोगों के लिए भी समय काफी अच्छा रहने वाला है.

तुला राशि: इस राशि के जातकों का आध्यात्म की रुझान बढ़ने वाला है, ऐसे में आप आने वाले समय में बढ़- चढ़कर धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हुए दिखाई देंगे. करियर के संबंध में आपको कुछ यात्राएं भी करनी पड़ सकती है, भविष्य में आपको इन यात्राओं का लाभ मिलता हुआ भी दिखाई देगा. अब आपको मेहनत का पूरा फल मिलने वाला है, आपके कार्य की प्रशंसा होगी. आर्थिक स्थिति भी पहले से मजबूत होने वाली है, अब आप अच्छा पैसा कमाने में कामयाब होंगे.

कुंभ राशि: इस राशि में ही सूर्य और बुध ने प्रवेश किया है ऐसे में इन्हें विशेष लाभ मिलने वाला है. पैतृक संपत्ति और सट्टेबाजी से आप बढ़िया पैसा कमाने में कामयाब होंगे, आपको भाग्य का भी भरपूर सहयोग मिलने वाला है. संतान की तरफ से जो भी परेशानियां चल रही थी, अब वह समाप्त हो जाएगी. व्यापार करने वाले लोगों के लिए समय काफी अच्छा रहने वाला है. शेयर मार्केट से जुड़े लोगों को विशेष लाभ मिलेगा.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!