Kendra Trikon Rajyog: शनि की वक्री चाल की वजह से बन रहा यह खास राजयोग, इन 3 राशि के जातकों को मिलेगा लाभ

ज्योतिष, Kendra Trikon Rajyog | शनिदेव को न्याय फल दाता और कर्म फल दाता कहा जाता है. यह व्यक्ति को उनके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं. ऐसा नहीं है कि शनिदेव हमेशा ही अशुभ फल देते हैं. ज्योतिष में ग्रहों के राशि परिवर्तन को भी काफी महत्वपूर्ण घटना माना जाता है. कर्म फलदाता शनि देव अपनी ही राशि कुंभ में वक्री होने जा रहे हैं. इस वजह से कई प्रकार के योगो का निर्माण हो रहा है. पंचांग के अनुसार, 17 जून को रात्रि 10:48 मिनट पर शनि देव कुंभ राशि में वक्री हो जाएंगे.

SHANI DEV

केंद्र त्रिकोण राजयोग का होगा निर्माण

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब कोई ग्रह उल्टी चाल चलता है तो उसे वक्री चाल कहा जाता है. वहीं, जब कोई ग्रह सीधी चाल चलता है तो उसे मार्गी चाल कहा जाता है. आम तौर पर ग्रह पश्चिम से पूर्व दिशा में बढ़ते हैं जब यही पूर्व से पश्चिम की ओर बढ़ने लगे तो इन्हें वक्री होना कहा जाता है. शनि की उल्टी चाल के कारण केंद्र त्रिकोण राजयोग का निर्माण होगा. जिसका प्रभाव सभी 12 राशि के जातकों पर देखने को मिलेगा.

इस दौरान कुछ राशि के जातकों की किस्मत चमकेगी और उन्हें  शनिदेव का विशेष आशीर्वाद मिलेगा. आज की इस खबर में हम आपको उन्ही भाग्यशाली राशियों के बारे में जानकारी देंगे.

इन 3 राशियों पर मेहरबान होंगे शनिदेव

मेष राशि: शनि की वक्री चाल की वजह से बन रहे केंद्र त्रिकोण राजयोग का लाभ इस राशि के जातकों को मिलने वाला है. व्यापार में भी लाभ के योग बन रहे हैं. कार्य क्षेत्र में भी पदोन्नति हो सकती है, आपकी आर्थिक स्थिति काफी बढ़िया रहने वाली है. आकस्मिक धन प्राप्ति का भी योग दिखाई दे रहा है.

वृषभ राशि: इस राशि के जातकों के लिए भी केंद्र त्रिकोण राजयोग काफी शुभ रहने वाला है. परिवार के सहयोग से रुका हुआ काम पूरा हो जाएगा, कार्य शेत्र में पदोन्नति के अवसर दिखाई दे रहे हैं. आय के नए- नए स्त्रोत प्राप्त हो सकते हैं, आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. जीवन साथी के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे.

सिंह राशि: शनि की वक्री चाल की वजह से केंद्र त्रिकोण राजयोग से इस राशि के जातकों को मुनाफा होने वाला है. इस अवधि में आर्थिक लाभ भी होगा, मां लक्ष्मी की विशेष कृपा आप पर बनी रहेगी. इस दौरान कई क्षेत्रों में सफलता प्राप्त होगी. जो लोग जीवन में नया रास्ता तलाश रहे हैं, उन्हें भी निश्चित रूप से सफलता मिलती हुई दिखाई दे रही है.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!