नवरात्रि में इस तरह दुर्गा मां होती हैं खुश, इन बातों का व्रत के समय रखें विशेष ध्यान

ज्योतिष | देशभर में 26 सितम्बर से नवरात्रि आरंभ होने वाली है. लोग नवरात्रि के समय व्रत आदि रखते हैं. नवरात्रि पर में मां दुर्गा के नए रूपों की पूजा की जाती है. मां के नवरात्रि व्रत के दौरान कुछ बातों का खास ख्याल रखा जाता है. व्रत के दौरान क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए, इस पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए. जिसके लिए पानीपत के पंडित लालमणि पांडे ने कुछ महत्वपूर्ण बातें बताई हैं कि नवरात्रि पूजा के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि आपको इसके अनुकूल परिणाम मिल सकें. आइए जानते हैं.

Navratri 2021

नवरात्रि व्रत के दिन क्या करें

अगर आप नवरात्रि व्रत कर रहे हैं तो रोज उपवास के नियमों का पालन करें. 9 दिनों तक मां की पूजा के समय कलश की पूजा करनी चाहिए. नवरात्रि के अंतिम दिन तक घर में अखंड दीपक जलाते रहना चाहिए. देवी मां को लाल रंग अधिक प्रिय होता है. नवरात्रि में मां को लाल रोली, लाल सिंदूर और लाल फूल चढ़ाएं. नवरात्रि के बीच किसी भी दिन मां को लाल रंग की चुनरी पहनाएं. नवरात्रि के दिनों में जहां पूजा स्थल बनाया गया है वहां सोलह आभूषण चढ़ाएं और सात्विक भोजन करें. नियमित रूप से मां के मंत्रों का जाप करें, इससे आपको शक्ति और आशीर्वाद मिलेगा. दुर्गा चालीसा और दुर्गा सप्तशती का पाठ करें और सुबह-शाम माता रानी की आरती करें.

कामणावरात्रि में क्या न करें

यदि आपने व्रत रखा है और घर में अखंड दीपक जला दिया है तो उस दीपक को घर में अकेला छोड़कर कहीं न जाएं क्योंकि उसे अकेला छोड़ना अशुभ माना जाता है. इन दिनों घर में सात्विक भोजन करें. मांस शराब का सेवन न करें, प्याज-लहसुन आदि से बनी वस्तुओं का सेवन न करें. इन दिनों ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए मन को धोखा देने वाले झूठ वचन न बोलें. जितना हो सके मोबाइल से दूरी बनाकर रखें और सुबह शाम माता रानी का पाठ करें.

चार प्रकार की होती है पूजा विधि

मां दुर्गा की पूजा की चार प्रकार की विधि होती है. पंडित लालमणि पांडे कहते हैं कि मां की पूजा करते समय दुर्गा सप्तशती का पाठ करना चाहिए. मार्कंडेय पुराण का पाठ करना चाहिए, बीज मंत्र का जाप करना चाहिए और चौथी विधि उपवास करना चाहिए. व्रत के दौरान पूर्ण रूप से सात्विक रहना चाहिए. पंडित जी कहते हैं कि रामजी को पाने के लिए सीताजी ने भी माता की पूजा की थी. मां की पूजा से दुनिया में कुछ भी हासिल किया जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!