24 मई को बन रहा गजकेसरी राजयोग, इन तीन राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत

ज्योतिष | ग्रह नक्षत्र की स्थिति में बदलाव का प्रभाव सभी राशि के जातकों पर देखने को मिलता है. कुंडली में मौजूद योग के आधार पर व्यक्ति के भाग्य का निर्माण होता है. व्यक्ति के भाग्य पर इसका असर भी देखने को मिलता है. किसी भी कुंडली में मंगल सहित लक्ष्मी योग और अन्य महत्वपूर्ण योग हो तो उसे भविष्य के लिए काफी अच्छा माना जाता है. ग्रहों के राशि परिवर्तन के साथ ही कई ग्रह शुभ संकेत भी दे रहे हैं. इसी तरह का एक राजयोग है गजकेसरी राजयोग. इसके ज्योतिष में शुभ और उत्तम प्रयास नजर आते हैं.

Jyotish

चंद्रमा करेंगे कर्क राशि में प्रवेश

गुरु और चंद्रमा की युति से गजकेसरी योग का निर्माण होता है. इस योग से मान- सम्मान और धन दौलत की प्राप्ति होती है. 24 मई को चंद्रमा कर्क राशि में प्रवेश करेंगे और मेष राशि में वहां पर गुरु पहले से ही विद्यमान है. ऐसे में एक दूसरे से केंद्र में स्थित होने के कारण गजकेसरी योग का निर्माण होगा. जिसका असर कई राशियों पर दिखाई देगा.

गुरु और चंद्रमा जब किसी राशि में बैठे हो तो गुरु जिस राशि में उस राशि के चौथे, सातवें और दसवें घर में चंद्रमा हो तो गजकेसरी योग का निर्माण होता है. गजकेसरी राजयोग का लाभ मिलने के साथ ही जातको को गुणवान, ज्ञानी, उत्तम गुणों वाला कहा जाता है.

इन राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत

मेष राशि: इस राशि के जातकों को गजकेसरी राजयोग का लाभ मिलेगा, गुरु आपकी राशि में विद्यमान है. ऐसे में धन की प्राप्ति के प्रबल योग बन रहे हैं. इसके साथ ही, कोई भी काम लंबे समय से रुका हुआ है वह अब पूरा हो जाएगा. नौकरी की तलाश कर रहे छात्रों को नौकरी मिल सकती है. आय में वृद्धि के भी योग बन रहे हैं.

मिथुन राशि: इस राशि के जातकों को गजकेसरी राजयोग का लाभ मिलने वाला है. चंद्रमा का गोचर आपके धन भाव में हो रहा है, ऐसे में मुनाफा और धन की प्राप्ति होगी. वाणी की वजह से आप लोगों का दिल जीत पाएंगे. प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, भौतिक सुख का लाभ मिलेगा.

तुला राशि: इस राशि के जातकों को राजयोग का लाभ मिलेगा, कुंडली के गुरु और दशम भाव में चंद्रमा का गोचर हो रहा है. व्यापार में लाभ होगा, मुनाफा होगा. जीवन साथी तथा पत्नी को अच्छी नौकरी मिल सकती है, आमदनी बढ़ने के भी आसार नजर आ रहे है.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!