हरियाणा शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, NSS कैंप में मोबाइल फोन हुआ बैन; ये है कारण

चंडीगढ़ | हरियाणा में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के स्वयंसेवक अब राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तर के शिविरों के दौरान अपने मोबाइल फोन का उपयोग नहीं कर पाएंगे. हरियाणा उच्च शिक्षा विभाग (डीएचई) ने इस पर रोक लगा दी है. यह निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि स्वयंसेवक शिविर की गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित कर सकें. हालांकि, वे अपने फोन का इस्तेमाल कैंप के रिहायशी इलाके में कर सकेंगे. वहीं, 3 राज्य स्तरीय कैंप की तारीखों का ऐलान हो चुका है. पहला कैंप फतेहाबाद में 28 मई से, दूसरा कैंप जींद में 1 जून से और तीसरा कैंप बल्लभगढ़ में 2 जून से लगाया जाएगा.

Mobile Ban

डीएचई ने शिविरों में भोजन परोसते समय प्लास्टिक के बर्तनों के इस्तेमाल पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही, पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए मेहमानों के लिए प्लास्टिक की पानी की बोतलों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. शिविर की अवधि में शाम को आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देशभक्ति एवं लोकगीतों को ही प्राथमिकता दी जायेगी.

इसलिए लिया गया निर्णय

यह देखा गया है कि एनएसएस स्वयंसेवक शिविरों में आयोजित की जा रही गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय अपने सेल फोन पर अधिक तस्वीरें क्लिक करने में व्यस्त हैं. यह शिविरों के वास्तविक उद्देश्य की पूर्ति नहीं करता है, इसलिए गतिविधियों के दौरान फोन के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

15 राज्यों से आएंगे स्वयंसेवक

हरियाणा के कैथल, कुरुक्षेत्र, हिसार और रेवाड़ी में पांच राष्ट्रीय एकता शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिसमें 15 अन्य राज्यों के एनएसएस स्वयंसेवक भी भाग लेंगे. हरियाणा उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बल्लभगढ़, फतेहाबाद, अंबाला, जींद और महेंद्रगढ़ जिलों में पांच राज्य स्तरीय एनएसएस कैंप आयोजित किए जाएंगे.

एक शिविर में 200 स्वयंसेवक

राज्य में लगने वाले प्रत्येक शिविर में 200 स्वयंसेवक रहेंगे. राष्ट्रीय शिविर में 100 स्वयंसेवक अन्य राज्यों से होंगे. दो राष्ट्रीय एकता शिविर 14- 20 जून तक कैथल और कुरुक्षेत्र में एक साथ आयोजित किए जाएंगे जबकि तीसरा शिविर 18- 24 जुलाई तक एचएयू, हिसार में आयोजित किया जाएगा. इसी तरह शेष दो राष्ट्रीय शिविर 25- 31 जुलाई से रेवाड़ी में इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय (आईजीयू) और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में एक साथ आयोजित किए जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!