Ganesh Chaturthi: 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी, इन 6 राशि के जातकों पर होंगी पैसों की बरसात

ज्योतिष | जैसा कि आपको पता है कि गणपति बप्पा के जन्मदिन को ही गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है. इस साल गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का पर्व 19 सितंबर मंगलवार के दिन मनाया जाएगा. अबकी बार 6 राशि के जातकों के लिए गणेश चतुर्थी काफी खास होने वाली है. आज की इस खबर में हम आपको उन्ही भाग्यशाली राशियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं. इन छ: राशि के जातकों पर गणपति बप्पा की विशेष कृपा होने वाली है, उनका घर धन दौलत से भर जाएगा और जीवन के तमाम संकट भी दूर हो जाएंगे.

Ganpati Ganesh

इन राशि के जातकों पर मेहरबान होंगे गणपति बप्पा

मेष राशि: गणेश चतुर्थी का दिन इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है, काम में मुनाफा होगा. धन क्षेत्र भी आपका काफी मजबूत रहेगा. इस दिन धन की आवक भी काफी अच्छी रहेगी, परिवार में खुशहाली बनी रहेगी. जल्द ही आप नई गाड़ी भी खरीद सकते हैं.

सिंह राशि: गणेश चतुर्थी का दिन सिंह राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है, दुश्मनों पर आप विजय पा लेंगे. कार्य में आने वाली सभी अडचने दूर हो जाएगी. कुल मिलाकर यह दिन आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है, पैसों की परेशानी भी अब दूर हो जाएगी.

कन्या राशि: इस राशि के जातकों पर गणपति महाराज की विशेष कृपा रहने वाले हैं, आपको वित्तीय मामलों में बड़ी कामयाबी हासिल हो सकती है. धन लाभ के भी अवसर मिलेंगे. आपकी आर्थिक स्थिति काफी अच्छी रहेगी, पारिवारिक माहौल भी काफी सुखमय और आनंदमय रहने वाला है.

तुला राशि: गणेश चतुर्थी के दिन इस राशि के जातकों का मनोबल मजबूत होगा, आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी. नया काम शुरू करने वाले लोगों को सफलता हासिल होगी, धन दौलत में वृद्धि होगी.

धनु राशि: गणेश चतुर्थी का दिन इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है. आपका आर्थिक पक्ष काफी मजबूत रहेगा, मान सम्मान की प्राप्ति होगी. कई क्षेत्रों में लाभ के अवसर बन रहे हैं, व्यापार में भी मुनाफा होगा. विवाह योग्य लोगों की शादी की बात पक्की हो सकती है.

मकर राशि: गणेश चतुर्थी का दिन इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा रहेगा, बिजनेस से जुड़े लोगों को काफी लाभ होने वाला है. नौकरी पेशा लोगों को बॉस का सहयोग प्राप्त होगा, प्रमोशन भी मिल सकता है. दोस्तों के साथ आप अच्छा समय व्यतीत करेंगे.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!