Ganesh Chaturthi: कल से 10 दिनों के लिए घर में विराजमान होंगे बप्पा, जरूर करें धन से जुड़े यह उपाय

ज्योतिष | जैसा कि आपको पता है कि हर साल भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का पर्व मनाया जाता है. वहीं, गणेश चतुर्थी के दिन से ही 10 दिन का गणेशोत्सव भी शुरू हो जाता है. इस साल गणेश चतुर्थी 19 सितंबर को मनाई जाएगी. गणेश चतुर्थी पर भगवान शिव और मां पार्वती के पुत्र भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है. इस दिन सभी भक्तो की तरफ से भगवान गणेश जी को अपने घर मे विराजमान किया जाता है. बता दे गणेश चतुर्थी को शिव चतुर्थी भी कहा जाता है. इस दिन शिवा योग और शांतायोग का भी निर्माण हो रहा है. इस दिन हम धन वृद्धि से जुड़े हुए कुछ जरूरी उपाय भी कर सकते हैं, ऐसा करने से हमारे धन में अपार वृद्धि होगी.

Ganpati Ganesh

गणेश चतुर्थी के दिन जरूर करें ये उपाय

  • यदि आप भी अपने धन में वृद्धि करना चाहते हैं तो आपको गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के दिन भगवान गणेश जी को बेसन के मोदक का भोग लगाना चाहिए. उसके बाद, “ओम श्रीं ओम ह्रीं श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय नमः” मंत्र का कम से कम 11 बार जाप करना चाहिए. ऐसा करने से आपको भगवान गणेश जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
  • अगर आप अपनी जिंदगी में परेशानियों का सामना करके थक चुके हैं और इनसे छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आप चतुर्थी के दिन दुर्वा की 11 गांठ बना ले और फिर उनको भगवान गणेश के माथे से लगाकर चरणों में अर्पित कर दे. इसके बाद धूप, दीप, फूल, मिष्ठान आदि चीजों को भगवान को अर्पित करें. ऐसा करके आप सभी परेशानियों से छुटकारा पा लेंगे और आपको कार्यों में सफलता मिलनी भी शुरू हो जाएगी.
  • यदि आप किसी भी कार्य को करने के लिए अपार मेहनत करते हैं, परंतु उसके बावजूद भी आपको उसका उतना फल प्राप्त नहीं होता तो आपको गणेश चतुर्थी के दिन गणेश पूजन करते समय भगवान को सिंदूर का तिलक लगाना चाहिए, इसके बाद खुद भी सिंदूर का तिलक लगाए. साथ ही, भगवान गणेश के कुछ विशेष मंत्रो का भी जाप करें इससे आपको निश्चित रूप से लाभ होगा.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!