होली के एक दिन पहले करें यह विशेष उपाय, कभी नहीं होगी जीवन में धन की कमी

ज्योतिष । भारत में होली का त्योहार काफी धूमधाम से मनाया जाता है. बता दे कि होली 2 दिन मनाई जाती है. पहले दिन होलिका दहन होता है  जिसे छोटी होली भी कहा जाता है, इस दिन लोग होलिका की पूजा अर्चना करते हैं. दूसरे दिन लोग एक दूसरे को रंग लगाकर रंग वाली होली खेलते हैं.

holika dahan

सूखे गुलाब और पानी के रंगों से होली का त्योहार मनाया जाता है. अबकी बार होलिका दहन 17 मार्च को है और रंग वाली होली 18 मार्च को है. आप होली के एक दिन पहले यानि  होलिका दहन वाले दिन कुछ खास उपाय करके अपनी तमाम तरह की परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं. इस दिन पूजा करने से भक्तों की सभी समस्याएं दूर हो जाती है. आज हम आपको इस खबर में इसी से जुड़े हुए कुछ उपायों के बारे में बताएंगे.

होली के दिन करें ये खास उपाय

गरीबों को करे दान : होली के दिन गरीब और जरूरतमंद लोगों को दान देना चाहिए. ऐसा करने से आपकी सेहत और संपत्ति पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, साथ ही आपको मानसिक शांति भी मिलेगी. ऐसे में होली के दिन दान अवश्य करें.

नौकरी में सफलता पाने के लिए: यदि आप नौकरी,  बिजनेस या करियर से खुश नहीं है या कड़ी मेहनत करने के बाद भी आपको सफलता नहीं मिल पा रही,  तो इसके लिए आप होलिका दहन के दिन विशेष उपाय कर सकते हैं. इसके लिए पूजा के दौरान नारियल को अग्नि में डाल दे.  इसके बाद 7 बार होलिका की परिक्रमा करें. ऐसा करने से आपकी परेशानी दूर हो जाएगी.

आर्थिक समस्या से छुटकारा पाने के लिए : होली का त्यौहार होलिका दहन से शुरू हो जाता है. आप भी अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारना चाहते हैं और घर में सुख और शांति लाना चाहते हैं, तो अबकी बार होलिका दहन की पूजा के दौरान प्रसाद के रूप में मेवा और मिठाई का भोग लगाएं.

मनोकामना पूरी करने के लिए : हर व्यक्ति की ख्वाहिश होती है कि उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाए, परंतु बहुत ही कम ऐसे व्यक्ति होते हैं जो इन को पूरा कर पाते हैं. कई व्यक्तियों को तो कड़ी मेहनत करने के बावजूद भी सही फल प्राप्त नहीं होता. ऐसे में इसके लिए आप होलिका दहन की पूजा के दौरान अग्नि में पान के पत्ते और सुपारी को नारियल के साथ अर्पित करें.  ऐसा करने से आपको अच्छे परिणाम हासिल होंगे.

भय से बचने के लिए : अगर आपके मन में भी बुरे ख्याल आते हैं और आपको अज्ञात भय का सामना करना पड़ता है, तो आप होलिका दहन की पूजा के दौरान एक सूखा नारियल, काला तिल और सरसों को लेकर अपने सिर पर 7 बार वार ले और इसे अग्नि में डाल दे. ऐसा करने से आपको भय से छुटकारा मिल जाएगा.

घर में खुशियां लाने के लिए : यदि आपके घर में पिछले काफी समय से अच्छा समय नहीं चल रहा, तो आप होलिका दहन के दिन विशेष उपाय करके इससे छुटकारा पा सकते हैं.  आप होली की राख को घर में लाकर उसमें राई और साबुत नमक डाले और घर में सबसे शुद्ध स्थान पर रख दें, ऐसा करने से घर की नकारात्मकता दूर होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!