बुध हुए मेष राशि में मार्गी, सभी 12 राशि के जातकों पर बड़ा प्रभाव; किसकी बढ़ेगी परेशानी

ज्योतिष | ग्रहों के राशि परिवर्तन को ज्योतिष में काफी महत्वपूर्ण घटना माना जाता है. बुध ग्रह को अत्यंत बुद्धिमान ग्रह माना जाता है. शास्त्र के अनुसार, बुध ग्रह बुद्धि, तर्क और मित्रता का कारक माने जाते है बुध ग्रह मेष राशि में मार्गी हो चुके है. यदि किसी जातक की कुंडली में बुध कमजोर होता है तो इस वजह से उसके जीवन में कई प्रकार की परेशानियां बढ़ जाती है. वहीं, इसके विपरीत, यदि बुध ग्रह मजबूत स्थिति में होता है तो व्यक्ति को अपार सफलता मिलती है.

Jyotishi

बुध हुए मेष राशि में मार्गी

मेष राशि: इस राशि के जातकों का मन प्रसन्न रहेगा, आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कला या संगीत के प्रति आपका रुझान बढ़ेगा, नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा.

वृषभ राशि: इस राशि के जातक आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे, मन काफी खुश रहेगा. संतान पक्ष से अच्छी खबर मिल सकती है, पारिवारिक जीवन भी काफी अच्छा बना रहेगा.

मिथुन राशि: इस राशि के जातक आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे, इनको थोड़ा संयम बनाए रखना होगा. व्यर्थ के गुस्सा होने से बचे, धर्म के प्रति श्रद्धा भाव बनाए रखें.

कर्क राशि: जहां एक तरफ इस राशि के जातकों का आत्मविश्वास बढ़ेगा,परंतु मन परेशान रह सकता है. मानसिक शांति बनाए रखने के प्रयास करें, भवन सुख में वृद्धि हो सकती है.

सिंह राशि: इस राशि के जातकों का मन परेशान रहेगा, अतिरिक्त क्रोध करने से बचें. पिता का सहयोग मिलेगा, जीवन साथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. कारोबार में वृद्धि के योग बन रहे हैं.

कन्या राशि: इस राशि के जातक आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे, मन प्रसन्न रहेगा. वाणी में मधुरता बनी रहेगी, पारिवारिक जीवन भी अच्छा रहेगा. नौकरी में अफसरों का सहयोग मिल सकता है.

तुला राशि: इस राशि के जातकों का मन प्रसन्न रहेगा, अतिरिक्त क्रोध करने से बचें. बातचीत में संतुलन बनाए रखें, मान- सम्मान की प्राप्ति होगी. जीवनसाथी का भी साथ मिलेगा.

वृश्चिक राशि: आत्मविश्वास में कमी आएगी, मन परेशान रह सकता है. जीवन साथी का साथ मिलेगा, बौद्धिक कार्यों में व्यस्तता बढ़ेगी, आय में वृद्धि के योग बन रहे हैं.

धनु राशि: इस राशि के जातकों का पारिवारिक जीवन अच्छा बना रहेगा, व्यर्थ क्रोध करने से बचे. कारोबार में विस्तार करने के लिए भाई बहनों से आर्थिक सहयोग मिल सकता है, शैक्षिक कार्य में सफलता मिलेंगी.

मकर राशि: इस राशि के जातकों का मन परेशान रह सकता है, आत्म संयम बनाए रखें. व्यर्थ का गुस्सा करने से बचे, मन में उतार- चढ़ाव रहेंगे. संतान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

कुंभ राशि: इस राशि के जातकों में आत्मविश्वास से भरपूर रहेगा परंतु मन परेशान हो सकता है. परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं, कारोबारी कार्य में भी कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

मीन राशि: इस राशि के जातकों का मन परेशान रहेगा, आत्म संयम बनाए रखने के प्रयास करें. व्यर्थ के क्रोध व वाद- विवाद से बचें, शैक्षिक कार्य पर ध्यान दें.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!