21 मई को होगी HCS की परीक्षा, 93 हजार अभ्यर्थियों के लिए 6 जिलों में बनाए गए परीक्षा केंद्र

चंडीगढ़ | हरियाणा सिविल सर्विस (HCS) व एलाइड सर्विस के 100 पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा 21 मई को दो शिफ्टों में आयोजित होगी. इन पदों के लिए 93,600 युवाओं ने आवेदन भेजा है यानी एक पद के लिए लगभग 936 अभ्यर्थियों में मुकाबला होगा. युवाओं को परीक्षा देने के लिए लंबी दूरी तय करनी होगी. हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) की तरफ से जीटी रोड के 4 जिलों- अम्बाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पंचकूला और दिल्ली के साथ लगते गुड़गांव और फरीदाबाद में ही परीक्षा कराने का फैसला किया है.

परीक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी

परीक्षा को लेकर आयोग की तरफ से गाइडलाइन भी जारी की गई है. इनके मुताबिक, 10 प्रतिशत से ज्यादा प्रश्न खाली छोड़ने पर अभ्यर्थी को अयोग्य कर दिया जाएगा. प्रश्न पत्र में 5 विकल्प दिए जायेंगे. यदि किसी प्रश्न को अभ्यर्थी हल नहीं करना चाहता है तो उसे आखिरी (e) विकल्प के गोले को काला करना होगा.

यदि वह किसी भी विकल्प के गोले की काला नहीं करता है तो उस प्रश्न की निगेटिव मार्किंग की जाएगी और 0.25% अंक कटेंगे. इसलिए अभ्यर्थियों को यह ध्यान रखना होगा कि वह कोई भी प्रश्न बिना विकल्प भरे न छोड़ें, वरना इसका नुकसान होगा.

वेबसाइट पर एडमिट कार्ड हो चुका है अपलोड

अगर कोई दिव्यांग अभ्यर्थी परीक्षा में सहायक या अतिरिक्त समय चाहता है तो उसे 17 मई को दोपहर 12 बजे तक आयोग में आवेदन भेजना होगा. आयोग की तरफ से वेबसाइट पर एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए गए हैं. इसका प्रिंट ए4 साइज के पेपर पर लेना होगा. इस पर अपनी फोटो लगानी होगी. छोटे कागज पर लिया गया एडमिट कार्ड का प्रिंट मान्य नहीं होगा.

अभ्यर्थी को जो ओएमआर सीट दी जाएगी, उसमें तीन कॉपी होंगी. एक प्रति अभ्यर्थी को दी जाएगी जबकि मूल और कार्बन कॉपी पर्यवेक्षक के पास जमा करानी होगी. OMR शीट कटी- फटी हुई या उस पर फ्लूड लगाया तो उसकी जांच नहीं होगी और अभ्यर्थी खुद इसके लिए जिम्मेदार होंगे.  ओएमआर शीट के पीछे कुछ लिखा होगा तो भी जांच नहीं होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!