15 जनवरी को सूर्य देव करेंगे मकर राशि में प्रवेश, इन राशि के जातकों का शुरू होगा गुड टाइम

ज्योतिष | इस साल 15 जनवरी को सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे. मकर राशि में सूर्य का आना काफी अच्छा माना जाता है. इसी दिन मकर संक्रांति का पर्व भी मनाया जाएगा. इस दिन दान- पुण्य करने का विशेष महत्व बताया गया है. सूर्य को ग्रहों का राजा कहा जाता है, यह हर महीने अपनी राशि बदलते हैं. 15 जनवरी को सूर्य सुबह 2:54 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. इस राशि परिवर्तन की वजह से कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ देने वाला है.

Sun Suraj Surya

सूर्य करेंगे मकर राशि मे प्रवेश

आज की इस खबर में हम आपको उन्ही भाग्यशाली राशियों के बारे में जानकारी देने वाले है. सूर्य के राशि परिवर्तन की वजह से धनु और वृश्चिक राशि के जातकों का अच्छा समय शुरू हो जाएगा. सूर्य इन दिनों इन राशि के जातकों पर मेहरबान रहने वाला है. बिजनेस के क्षेत्र में आपको अप्रत्याशित सफलता ही मिलेगी, इसलिए आपको मौजूदा समय में बिजनेस पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए.

यह भी पढ़े -  सितंबर में 3 बड़े ग्रह कर रहे स्वयं की राशि में गोचर; होगा शश, मालव्य और भद्र राजयोग का निर्माण

इन राशि के जातकों पर मेहरबान होंगे सूर्य देव

कन्या राशि: सूर्य के राशि परिवर्तन के साथ ही इस राशि के जातकों का अच्छा समय शुरू हो जाएगा. आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलने वाली है, चाहे फिर वह एग्जाम का रिजल्ट हो या निवेश हर किसी में आपको लाभ मिलेगा. मकर संक्रांति का यह परिवर्तन आपको धन लाभ करवा रहा है.

यह भी पढ़े -  साल 2025 की शुरुआत में शनि देव करेंगे मीन राशि में गोचर, चमकेगा इन तीन राशियों का भाग्य

मकर राशि: सूर्य का राशि परिवर्तन इसी राशि में हो रहा है. ऐसे में इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है. आप स्वयं को आत्मविश्वास से भरपूर महसूस करने वाले हैं, प्रॉपर्टी के मामलों में भी फैसले आपके पक्ष में आएंगे. धन लाभ होने के भी योग बनते हुए दिखाई दे रहे हैं.

कुंभ राशि: इस राशि के जातकों का 15 जनवरी से अच्छा समय शुरू हो जाएगा. इस दौरान आपको कुछ अच्छी खबर भी मिल सकती है, अगर कोर्ट में कोई केस चल रहा है तो फैसला आपके पक्ष में आएंगे. आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि आपको किसी को भी इस दौरान पैसे उधार नहीं देने हैं, वरना धन लाभ की जगह धन हानि भी हो सकती है.

यह भी पढ़े -  सितंबर में 3 बड़े ग्रह कर रहे स्वयं की राशि में गोचर; होगा शश, मालव्य और भद्र राजयोग का निर्माण

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टी नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!