31 दिसंबर तक मौज करेंगे इन तीन राशियों के जातक, देवगुरु बृहस्पति 12 सालों बाद दिलाएंगे हर काम में सफलता

ज्योतिष | हर एक ग्रह निश्चित समय के अनुसार राशि परिवर्तन करता है, जिसका प्रभाव अन्य सभी राशि के जातकों पर भी दिखाई देता है. देवताओं के गुरु के नाम से जाने वाले बृहस्पति भी राशि परिवर्तन कर चुके हैं. जैसा कि आपको पता है कि मौजूदा समय में देवगुरु मेष राशि में विराजमान है और 4 सितंबर को वह इस राशि में वक्री चाल चलने लगे थे. माना जा रहा है कि 12 सालों के बाद तकरीबन ऐसा हुआ है.

Jyotish Rashi Grah

आने वाली 31 दिसंबर तक गुरु मेष राशि में इसी चाल से चलने वाले हैं. ऐसे में कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है, आज की इस खबर में हम आपको उन्ही तीन भाग्यशाली राशियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं.

इन 3 राशि के जातकों पर मेहरबान देवगुरु बृहस्पति

मेष राशि: इस राशि में गुरु ग्रह पहले भाव में विराजमान है. ऐसे में इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है, नौकरी पैसा लोगों को भी लाभ मिलेगा. व्यापार करने वाले लोगों को ज्यादा मुनाफा के योग बन रहे हैं. इस राशि के जातकों को भाग्य का भरपूर सहयोग मिलने वाला है, जल्द ही आपकी आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होती हुई दिखाई देगी. समाज में आपका मान- सम्मान भी बढ़ने वाला है.

सिंह राशि: देवगुरु बृहस्पति इस राशि के नवें भाव में वक्री हो रहे हैं, ऐसे में इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है. इन दिनों यदि आप निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो निश्चित रूप से आपको लाभ होगा. कानूनी मामलों में भी सफलता मिलती हुई दिखाई देगी, आपको पिता का पूरा सहयोग मिलेगा. नौकरी में तरक्की के साथ पदोन्नति के भी मार्ग खुल जाएंगे, लंबे समय से रुके हुए काम में पूरे होते हुए दिखाई देंगे. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों को भी जल्द ही सफलता मिल सकती है.

मीन राशि: देवगुरु बृहस्पति का वक्री चाल से चलना इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा साबित हो रहा है. इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी, आय के भी नए- नए रास्ते खुलेंगे, परिवार के साथ आप अच्छा समय व्यतीत करते हुए नजर आएंगे. आपका वैवाहिक जीवन काफी अच्छा रहेगा, करियर में भी सफलता मिलेगी. उन्नति के मार्ग खुलते हुए दिखाई देंगे.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!