Shani Jayanti 2021: शनि जयंती पर मकर, धनु और कुंभ राशि वाले करें यह खास उपाय, मिलेगी साढ़ेसाती से राहत

ज्योतिष, Shani Jayanti 2021 | शनि की साढ़ेसाती का नाम सुनकर अक्सर लोग घबरा जाते हैं. शनि की यह दशा काफी खतरनाक मानी जाती है. बता दें कि जिन लोगों की कुंडली में शनि अशुभ स्थिति में विराजमान होते हैं, मुख्य रूप से शनि की साढ़ेसाती के दौरान उन्हें काफी कष्टों का सामना करना पड़ता है.

SHANI DEV

इन राशियों पर पड़ेगा ज्यादा प्रभाव 

मकर, धनु और कुंभ राशि वालों पर इसका प्रभाव है. इसलिए इससे मुक्ति पाने के लिए शनि जयंती का दिन बेहद ही खास रहेगा. इस दिन आप कुछ विशेष उपाय करके शनि की पीड़ा से छुटकारा पा सकते हैं. ऐसी मान्यता है कि ज्येष्ठ महीने की अमावस्या तिथि को शनि भगवान का जन्म हुआ था, इसीलिए इस दिन को शनि जयंती के रूप में मनाया जाता है. इस दिन जो व्यक्ति सच्चे मन से शनि की आराधना करता है उसे शुभ फल की प्राप्ति होती है. इस दिन शनि से संबंधित वस्तुओं का दान अवश्य करना चाहिए. इस बार 10 जून को शनि जयंती है.

शनि जयंती पर करे यह उपाय

इस दिन शनि चालीसा का पाठ अवश्य करें, इससे शुभ फल की प्राप्ति होगी. साथ ही, शनि से संबंधित वस्तुओं तेल, काला तिल, काली उड़द, काला वस्त्र, चमड़े के जूते, लोहा, काला कंबल आदि चीजों का भी दान करना चाहिए. शनि जयंती के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान कर शनिदेव की पूजा करें, हो सके तो इस दिन व्रत भी अवश्य रखना चाहिए. बता दे कि शनि जयंती पर भगवान शिव और भगवान हनुमान की पूजा जरूर करें. इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ करना भी शनि दोष से पीड़ित जातकों के लिए काफी शुभ माना जाता है. शनि जयंती के शुभ अवसर पर रामायण के सुंदरकांड का पाठ जरूर करें,  इससे शनि दोष में राहत मिलगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!