178 सालों के बाद अमावस्या पर बन रहा दुर्लभ संयोग, इन 3 राशि के जातकों की लगेगी लॉटरी

ज्योतिष | सर्व पितृ अमावस्या के दिन साल का दूसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. नवरात्रि के ठीक पहले ग्रहण होने की वजह से कुछ राशि के जातकों की किस्मत चमक सकती है. ज्योतिष विद्वानों के अनुसार, अबकी बार बेहद ही दुर्लभ योग बन रहा है माना जा रहा है कि ऐसा संयोग करीब 178 सालों के बाद बन रहा है. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि साल का अंतिम सूर्य ग्रहण किन राशि के जातकों के लिए काफी खास होने वाला है. इस दौरान कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है.

samoti amawas 2021

सर्व पितृ अमावस्या पर बन रहा है विशेष संयोग

14 अक्टूबर को लगने वाले सूर्य ग्रहण को इसलिए भी खास माना जा रहा है, क्योंकि ग्रहण के समय सूर्य और बुध दोनों ही कन्या राशि में विराजमान रहने वाले हैं. ऐसे में कन्या राशि में बुधादित्य योग का निर्माण होगा. इसी के साथ सर्वपितृ अमावस्या के दिन ग्रहण लग रहा है जिस वजह से इसका महत्व और ज्यादा बढ़ जाता है. माना जा रहा है कि ऐसा ग्रहण सन 1845 में पड़ा था, उसके बाद 178 सालों के बाद अब फिर से ऐसा संयोग बन रहा है.

इन राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत

मिथुन राशि: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा साबित होने वाला है. जल्द ही आपको रुका हुआ पैसा मिल जाएगा, जीवन में कई तरह के सुख सुविधा आपको मिल सकती है. कार्यस्थल में भी आपके काम की तारीफ होगी, जल्द ही आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.

तुला राशि: इस राशि के जातकों की किस्मत चमकने वाली है, जल्द ही इन्हें समाज में मान सम्मान मिलेगा. प्रतिद्वंदियों   के ऊपर भी यह भारी पड़ेंगे, बिजनेस में अपार सफलता मिलने के योग बनते हुए दिखाई दे रहे है. जल्द ही आपके हाथ कोई बड़ी डील लग सकती है. पैसों की समस्या से अब आपको छुटकारा मिल जाएगा, आय के नए-नए साधन प्राप्त होंगे. साथ ही बचत करने में भी आपका कामयाब होंगे.

मकर राशि: सूर्य ग्रहण का इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है, इनके धन-धान्य में वृद्धि होती हुई दिखाई देगी. आय के भी नए-नए साधन खुलेंगे, परिवार के साथ आप काफी अच्छा समय व्यतीत करते हुए नजर आएंगे. अब आपको पैसों की तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा, आपकी आर्थिक स्थिति काफी मजबूत होगी.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!