17 जुलाई को कर्क राशि में होंगी सूर्य और बुध की विशेष युति, होगा 2 बड़े राजयोग का निर्माण

ज्योतिष | ग्रहों के राशि परिवर्तन की घटना को ज्योतिष शास्त्र में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. जब भी ग्रहों का राशि परिवर्तन होता है तो कई प्रकार के शुभ और अशुभ योगों का भी निर्माण होता है. जुलाई के महीने में बुध और सूर्य राशि परिवर्तन करने वाले हैं. 8 जुलाई 2023 की रात 12:19 मिनट पर बुद्धि और वाणी के कारक माने जाने वाले बुध ग्रह कर्क राशि में प्रवेश कर जाएंगे. वहीं, 17 जुलाई को सुबह 5:19 मिनट पर सूर्य का कर्क राशि में गोचर होने वाला है.

Jyotish

जल्द होगा बुधादित्य और विपरीत राजयोग का निर्माण

कर्क राशि में बुध और सूर्य की युति होने की वजह से बुधादित्य और विपरीत राजयोग का निर्माण होगा. इन दोनों ही राजयोग को काफी शुभ माना जाता है. जिसके कारण तीन राशि के जातकों की किस्मत चमकने वाली है. आज की इस खबर में हम आपको उन्हीं तीन भाग्यशाली राशियों के बारे में जानकारी देगे.

इन राशि के जातकों के लिए अच्छा होगा जुलाई का महीना

मकर राशि: इस राशि के जातकों को विपरीत राजयोग से काफी अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. यदि आपका पिछले काफी समय से कोर्ट- कचहरी का कोई मामला चल रहा है तो अब फैसले आपके पक्ष में आएंगे. आपके साहस और पराक्रम में भी वृद्धि होती हुई दिखाई देगी. आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा, शत्रु पर विजय हासिल करेंगे.

कर्क राशि: इस राशि के जातकों को भी विपरीत राजयोग से लाभ होने वाला है. इस अवधि में विदेशों से जुड़े हुए व्यापार में भी आपको मुनाफा होगा. यदि आप बैंकिंग, निवेश, आयात निर्यात से जुड़े हुए हैं तो इस दौरान आपको विशेष लाभ हो सकता है. सूर्य के प्रभाव की वजह से आपको कार्य क्षेत्र में भी मान- सम्मान मिलेगा और रुके हुए सभी कार्य पूरे होते हुए दिखाई देंगे.

वृश्चिक राशि: इस राशि के जातकों को विपरीत राजयोग से काफी लाभ होने वाला है. आपका स्वास्थ्य भी काफी अच्छा रहेगा, पुरानी बीमारी से आपको छुटकारा मिल सकता है. आकस्मिक धन आगमन के भी योग बनते हुए दिखाई दे रहे हैं. यदि आप रिसर्च और छानबीन के क्षेत्र में कार्य करेंगे तो निश्चित रूप से आपको सफलता मिलेगी.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!