365 दिनों बाद सूर्य करेंगे मिथुन राशि में गोचर, इन 4 भाग्यशाली राशियों के जातकों को मिलेगा बड़ा पद

ज्योतिष | ग्रहों के राशि परिवर्तन को ज्योतिष शास्त्र में काफी महत्वपूर्ण घटना माना जाता है. जब भी कोई बड़ा ग्रह राशि परिवर्तन करता है तो उसका प्रभाव बाकी सभी राशि के जातकों पर भी देखने को मिलता है. सूर्य तकरीबन 365 दिनों के बाद राशि परिवर्तन करने वाले हैं. सूर्यदेव मिथुन राशि में जून महीने में गोचर करेंगे. उनका यह गोचर 1 साल बाद हो रहा है. 15 जून को शाम 6:29 मिनट पर सूर्य मिथुन राशि में गोचर करेंगे. 32 दिनों तक वह मिथुन राशि में ही रहेंगे. उसके बाद, फिर से राशि परिवर्तन करेंगे.

Jyotish

सूर्य करेंगे 1 साल बाद राशि परिवर्तन

17 जुलाई को सुबह 5:19 मिनट पर सूर्य मिथुन राशि से निकलकर चंद्रमा की राशि कर्क में गोचर कर जाएंगे. मौजूदा समय में सूर्य वृषभ राशि में विराजमान है. मिथुन राशि में सूर्य के गोचर की वजह से चार राशि के जातकों की किस्मत चमकने वाली है. उनमें किसी को बड़ा पद मिल सकता है, तो किसी की सुख- सुविधाओं में भी बढ़ोतरी हो सकती है. आज की इस खबर में हम आपको उन्ही चार भाग्यशाली राशियों के बारे में जानकारी देंगे.

सूर्य चमकाएंगे इन राशि के जातकों का भाग्य

मेष राशि: मिथुन में सूर्य के गोचर की वजह से इस राशि के जातकों को विशेष लाभ होगा. इस प्रभाव में आपके पराक्रम और साहस में भी बढ़ोतरी होगी, आपका व्यक्तित्व और भी निखर कर सामने आएगा. आपका आर्थिक पक्ष काफी मजबूत होगा. नौकरीपेशा लोगों को वर्कप्लेस पर सह कर्मचारियों का सहयोग मिलेगा, वह आपके काम की तारीफ करेंगे. बिजनेस से जुड़े लोगों को सरकार से कोई बड़ी मदद मिल सकती है.

सिंह राशि: सूर्य का गोचर इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा रहेगा, कामकाज की दृष्टि से भी आने वाला समय इनके लिए बेहतरीन होगा. आप जो भी कार्य करेंगे आपको उसमें सफलता मिलेगी. आपकी लव लाइफ थोड़ी सी परेशानी वाली हो सकती है, आपके परिवार की भी उन्नति होगी.

कन्या राशि: मिथुन में सूर्य के गोचर की वजह से इस राशि के जातकों को हर कार्य में सफलता मिलेगी. 15 जून से 17 जुलाई का समय इनके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. नौकरी करने वालों को कोई बड़ा पद मिल सकता है, किसी बड़ी कंपनी में काम करने का ऑफर भी मिल सकता है. बिजनेस करने वाले लोगों के लिए यह समय काफी अच्छा रहने वाला है.

कुंभ राशि: शनि की राशि कुंभ के लिए सूर्य का गोचर काफी अच्छा रहेगा, इस समय में आप कोई नया काम शुरू कर सकते हैं. शिक्षा प्रतियोगिता से जुड़े लोगों को ध्यान केंद्रित रखकर मेहनत करनी होगी. उन्हें कोई अच्छी खबर मिल सकती है, आपका आर्थिक पक्ष भी काफी अच्छा रहेगा. बिजनेस में तरक्की के योग बन रहे हैं, आमदनी के नए- नए स्त्रोत बन सकते हैं.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!