हरियाणा सरपंच एसोसिएशन ने खट्टर सरकार को दी चेतावनी, मांग नहीं मानी तो 10 दिनों के अंदर होगा बड़ा आंदोलन

चंडीगढ़ | हरियाणा सरपंच एसोसिएशन ने मंगलवार को भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार को चेतावनी दी है कि वह 10 दिनों के भीतर ई- टेंडरिंग के मुद्दे पर अपनी मांगों को माने या ग्रामीण क्षेत्रों में अपने नेताओं के बहिष्कार का सामना करे. एसोसिएशन का यह भी कहना है कि अगर उसकी मांगें नहीं मानी गईं तो 2024 के लोकसभा चुनाव में BJP- JJP उम्मीदवारों की हार सुनिश्चित करने के लिए हर पोलिंग बूथ पर 30 युवाओं को तैनात किया जाएगा.

SARPANCH

राज्य स्तरीय रैली में लिया फैसला

हरियाणा के जींद शहर में मंगलवार को गांव के सरपंचों ने अपने अगले आंदोलन की घोषणा करने के लिए राज्य स्तरीय रैली की. एसोसिएशन- ग्राम सरपंचों का एक राज्य- स्तरीय निकाय- ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए ई- निविदा प्रणाली का विरोध करता रहा है और इसे ग्राम स्तर पर निर्वाचित प्रतिनिधियों की शक्तियों को कम करने का प्रयास करार देता रहा है.

जींद की रैली में एसोसिएशन ने घोषणा की कि अगर तब तक उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो 10 दिन बाद गांवों में भाजपा- जजपा नेताओं के बहिष्कार के बैनर लगाए जाएंगे. एसोसिएशन ने 20 जून को हरियाणा के सभी भाजपा सांसदों के आवासों का घेराव करने की भी घोषणा की.

रैली को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष रणबीर समैन ने कहा कि नई व्यवस्था के तहत सरकार को लगभग 6,200 ग्राम पंचायतों की पूरी निविदा प्रणाली को नियंत्रित करने के लिए राज्य के 22 जिलों के 22 कार्यकारी इंजीनियरों को भरोसे में लेने की जरूरत है. उच्च स्तर के राजनेताओं की नजर सभी ग्राम पंचायतों के बजट पर है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!