आज है हनुमान जयंती का पर्व, इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा

ज्योतिष | आज पूरे देश में हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है. बता दें कि हनुमान जयंती हर साल चैत्र महीने की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है. इस दिन भगवान हनुमान की उपासना की जाती है. कहा जाता है कि जो भी भक्त इस दिन पूरे विधि- विधान तरीके से हनुमान जी की पूजा- अर्चना करते है उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है. जीवन में सभी प्रकार के कष्ट भी समाप्त हो जाते हैं, हनुमान जी को कलयुग का देवता माना जाता है. खासकर जिनकी कुंडली में शनि दोष होता है, उन्हें हनुमान जी की पूजा अवश्य ही करनी चाहिए.

Hanuman Image

आज है हनुमान जयंती

देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मृदुल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि हर साल चैत्र महीने की पूर्णिमा तिथि को ही हनुमान जयंती मनाई जाती है. अबकी बार हनुमान जयंती आज यानी कि 23 अप्रैल को पूरे धूमधाम से मनाई जा रही है. कई सालों के बाद हनुमान जयंती पर कई विशेष संयोग बन रहे हैं. मंगलवार को स्वार्थ सिद्ध योग के साथ शुभ नक्षत्र में हनुमान जयंती का त्यौहार मनाया जा रहा है.

पूजा करने का शुभ मुहूर्त

शनि दोष से तुरंत छुटकारा पाने के लिए इस दिन सिंदूर में चमेली का तेल मिलाकर हनुमान जी को चढ़ाना चाहिए. ऐसा करने से शनि की ढैया में आपको जो भी कष्ट मिल रहे हैं, वह कम हो जाएंगे. हनुमान जी की पूजा हमेशा अभिजीत मुहूर्त में की जाती है. चैत्र महीने की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत आज 3:23 मिनट से हो चुकी है, इसका समापन 24 अप्रैल की सुबह 4:18 मिनट में होगा. ऐसे में इस दिन पूजा करने का शुभ मुहर्त 11:59 मिनट से 12:50 मिनट तक रहने वाला है.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!