Rashi Parivartan: कल नक्षत्र परिवर्तन करेंगे गुरु, इन 3 राशि के जातकों का चमकेगा भाग्य

ज्योतिष | देवताओं के गुरु के नाम से जाने जाने वाले बृहस्पति को नवग्रह में से काफी खास माना जाता है, जो सालभर में राशि परिवर्तन (Guru Rashi Parivartan) करते हैं. ऐसे में पूरा राशि चक्र होने में उन्हें 12 साल का समय लग जाता है. 28 नवंबर को गुरु नक्षत्र परिवर्तन करके रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे, चंद्रमा के नक्षत्र में वक्री अवस्था में गुरु के प्रवेश करने की वजह से कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है. इसके विपरीत, कुछ राशि के जातकों को थोड़ा संभल कर रहने की आवश्यकता है. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि किन राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है.

यह भी पढ़े -  आज शुक्र ने किया मकर राशि में प्रवेश, अगले 26 दिन मौज करेंगे इन 3 राशियों के जातक

Jyotishi

28 नवंबर से शुरू होगा इन राशियों का अच्छा समय

वृषभ राशि: गुरु नक्षत्र परिवर्तन करके इस राशि के लग्न भाव में रहने वाले हैं, ऐसे में आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलती हुई दिखाई दे रही है. धन लाभ के भी योग बन रहे है. आय के नए स्त्रोत खुलेंगे, जिस काम के लिए लंबे समय से आप मेहनत कर रहे थे उसमें भी आपको सफलता मिलने वाली है. समाज में आपका मान- सम्मान बढ़ेगा, करियर के हिसाब से भी समय आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. उच्च अधिकारियों के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे, वेतन में भी वृद्धि देखने को मिल सकती है.

यह भी पढ़े -  12 दिसंबर को उदित होंगे बुद्धि का दाता बुध ग्रह, चमकेगा इन 3 राशियों का भाग्य

कर्क राशि: चंद्रमा के नक्षत्र में प्रवेश करके गुरु इस राशि में नोवे भाव में रहने वाले हैं. इस राशि का स्वामी स्वयं चंद्रमा है, ऐसे में दोनों से ही शुभ फल की प्राप्ति होगी. किस्मत का आपको भरपूर सहयोग मिलने वाला है. लंबे समय से रुका हुआ काम अब फिर से शुरू हो जाएगा. साथ ही, नौकरी और बिजनेस में भी सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. आपके जीवन में खुशियां दस्तक देगी.

यह भी पढ़े -  जल्द होगी गुरु और शुक्र की युति, इन 3 राशि के जातकों की लगेंगी लॉटरी

सिंह राशि: इस राशि के जातकों पर गुरु ग्रह मेहरबान रहने वाले हैं, ऐसे में परिवार के साथ जो भी परेशानियां चल रही थी अब वह एक- एक करके समाप्त हो जाएंगी. माता- पिता का भी आपको पूरा सहयोग मिलने वाला है, जिस वजह से भाग्य का आपको भरपूर सहयोग मिलेगा और हर कार्य में सफलता मिलेगी. विदेश में जाने का सपना भी अब पूरा हो सकता है, स्वास्थ्य काफी अच्छा रहेगा.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit