कल 14 अप्रैल को सूर्य देव कर रहे मेष राशि में प्रवेश, बन रहे ये 5 शुभ योग

ज्योतिष | कल यानि 14 अप्रैल को सूर्यदेव मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करने वाले हैं. सूर्य देव के राशि परिवर्तन की वजह से इस दिन पांच बड़े शुभ योग बन रहे हैं. इसी वजह से इस दिन स्नान- दान और पूजा का शुभ फल और भी ज्यादा बढ़ जाता है. साथ ही, इस दिन शुभ संयोग बनने की वजह से आप हर प्रकार की खरीददारी और नई शुरुआत भी कर सकते हैं.

Surya Dev

पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ गणेश मिश्र बताते हैं कि शुक्रवार को तिथि, वार और नक्षत्र से स्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है. साथ ही ग्रहों की शुभ तिथि की वजह से मालव्य, हंस, सत्कीर्ति और विमल योग भी बन रहे हैं.

कल सूर्य देव कर रहे मेष राशि में प्रवेश

इस दिन सूर्य अपनी उच्च राशि में रहेगा. गुरु, शुक्र और शनि यह 3 गृह खुद की राशियों में ही रहेंगे. ग्रहों के ऐसे संयोग की वजह से कार्यों में लंबे समय तक लाभ मिलता रहेगा. नौकरी और बिजनेस में नई शुरुआत करने वाले लोगों को भी सफलता मिलेगी. इसी वजह से इस पर्व पर सूर्य उदय से पहले गंगा स्नान करने का विशेष महत्व है. मेष सक्रांति पर सुबह जल्दी उठकर नहाए और सूर्य को अर्घ्य दें. उसके बाद, मंदिर जाकर श्रद्धा अनुसार दान करें. पूरे दिन भर व्रत रखें. यदि आप पूरे दिन व्रत ना रख पाए तो इस दिन बिना नमक, तेल घी की चीजों का सेवन न करें.

इस दिन स्नान करने का विशेष महत्व

हो सके तो इस दिन ब्राह्मणों को भोजन भी जरूर करवाएं. शुभ संयोग में इस तरह पुण्य कर्म का शुभ फल और भी बढ़ जाता है. ग्रंथों का कहना है कि सक्रांति पर स्नान करने वालों को ब्रह्मलोक मिलता है. देवी पुराण में कहा गया है कि सक्रांति के दिन जो स्नान नहीं करता, वह बीमारियों से परेशान रहता है. इसी वजह से इस दिन दान और पुण्य करने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. 14 अप्रैल को तिथि, वार, नक्षत्र और ग्रहों से बन रहे शुभ संयोग में आप हर प्रकार की खरीदारी कर सकते हैं. इससे आपको विशेष लाभ मिलेगा.

इस दिन तकरीबन 21 घंटे तक स्वार्थ सिद्धि योग रहेगा जो सुबह 9:15 पर शुरू हो रहा है जो अगले दिन तक जारी रहेगा. इस योग में खरीदारी और नई शुरुआत का लाभ लंबे समय तक उठाया जा सकता है. इस दिन बन रहे विशेष संयोगों की वजह से बिजनेस में नई शुरुआत, लेनदेन में निवेश करने वाले लोगों को फायदा होगा.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!