Vastu Tips: भूलकर भी अपने घर में न लगाए ये 5 पौधे, आर्थिक उन्नति के साथ- साथ खराब हो सकता है स्वास्थ्य

ज्योतिष, Vastu Tips | भगवान श्रीकृष्ण को वास्तु शास्त्र का काफी महान ज्ञाता बताया जाता है. समय- समय पर उन्होंने धर्मराज युधिष्ठिर को वास्तुशास्त्र के ज्ञान दिए थे. भगवान श्रीकृष्ण ने पांच ऐसे पेड़ पौधों के बारे में जानकारी दी थी जो घर की सीमा में नहीं लगाने चाहिए. इन पेड़ पौधों को काफी विनाशकारी माना जाता है. यदि हम इन पेड़ पौधों को अपने घरों में लगाते हैं तो यह हमारी उन्नति और तरक्की की प्रगति को रोक देते हैं.

vastu tips

वास्तु शास्त्र में घर में पेड़ पौधे लगाने को काफी अच्छा माना जाता है परंतु इससे जुड़े हुए कुछ नियम होते हैं. हमें पता होना चाहिए कि कौन से पौधे घर में लगाना अच्छे होते हैं और कौन से पौधों को हमें भूल कर भी घर में नहीं लगाना चाहिए.

भूलकर भी घर में ना लगाए ये पौधे

  • कैक्टस के पौधे को हमें घर में बिल्कुल भी नहीं लगाना चाहिए. इस पौधे को बेहद ही विषैला पौधा कहा जाता है. इस पौधे में इतना विश होता है कि इससे किसी की जान भी जा सकती है.
  • हमें हमारे घरों में कांटेदार पौधे नहीं लगाने चाहिए. वास्तु शास्त्र के हिसाब से कांटेदार पौधों को घर में लगाना अच्छा नहीं माना जाता. घर के छोटे बच्चों के लिए भी कांटेदार पौधे बेहद नुकसानदायक होते हैं.
  • हमें बबूल के पौधे को घर पर भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए, यह कांटेदार पौधा होता है. इसे लगाने से घर परिवार के लोगों की सेहत पर विपरीत प्रभाव पड़ता है.
  • हमें हमारे घर में बेर के पेड़ को भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए, इस पेड़ को घर में लगाने से नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है. साथ ही हमारे जीवन में आर्थिक समस्याएं भी उत्पन्न हो जाती है.
  • ऐसे पौधे जिनके पत्तों, फूलों को काटने या तोड़ने से दूध निकलता हो, हमें ऐसे पौधों को कभी भी घर पर नहीं लगाना चाहिए. इन पौधों को घर पर लगाने से हमारे परिवार के लोगों का स्वास्थ्य खराब हो जाता है.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!