Vastu Tips: क्या आपके घर में भी है मनी प्लांट का पौधा, तो इन बातों का अवश्य रखें ध्यान

ज्योतिष, Vastu Tips | आप सभी ने मनी प्लांट के पौधे के बारे में तो अवश्य ही सुना होगा. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में मनी प्लांट लगाना काफी अच्छा माना जाता है. मनी प्लांट को लगाने से घर में पैसों की तंगी खत्म हो जाती है, लेकिन इसको लगाने के भी अपने कुछ नियम है. आज की इस खबर में हम आपको जानकारी देंगे कि आपको मनी प्लांट का पौधा लगाते समय किन जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए.

money plant

मनी प्लांट के पौधे से जुड़े नियम

वास्तु शास्त्र के अनुसार, जिस भी घर में मनी प्लांट का पौधा होता है उस घर में सुख- समृद्धि का वास होता है. वहां पर मां लक्ष्मी का भी आगमन होता है. घर में मनी प्लांट का पौधा लगाना काफी अच्छा होता है, ऐसा करने से घर के लोग आर्थिक रूप से काफी खुशहाल रहते हैं. अगर आपने मनी प्लांट का पौधा लगाते समय एक भी गलती कर दी, तो आपको फायदे की जगह नुकसान भी हो सकता है. इसलिए आपको मनी प्लांट का पौधा लगाते समय इसे जुड़े हुए नियमों का अवश्य ही ध्यान रखना चाहिए.

क्या चुराए हुए मनी प्लांट से होता है फायदा?

आपने भी सुना होगा कि कुछ लोगों का मानना है कि मनी प्लांट अगर कहीं से चुरा कर लगाया जाए, तो वह काफी अच्छा होता है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि वास्तु शास्त्र में इसे बिल्कुल गलत माना गया है. यह बस एक भ्रम है, अगर हम चुराया हुआ मनी प्लांट का पौधा अपने घर पर लगाते हैं तो इससे फायदे की जगह हमें नुकसान होता है, अर्थात हमारा घाटा बढ़ने लगता है. इसीलिए हमें ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!