Vastu Tips: मनी प्लांट के पौधे को लगाते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान, नहीं होगी जीवन में कभी धन की कमी

नई दिल्ली, Vastu Tips | धन को आकर्षित करने के लिए मनी प्लांट का पौधा लगाना काफी शुभ माना जाता है. इस पौधे को घर में लगाने से जहां एक तरफ घर की सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं, वहीं दूसरी तरफ वास्तु शास्त्र में भी इस पौधे का विशेष महत्व है. मनी प्लांट को घर में लगाने से नेगेटिविटी दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट को लेकर कुछ नियम बताए गए हैं. यदि आप इन नियमों का पालन करते हैं, तो धन प्राप्ति में मदद मिलती है.

money plant

मनी प्लांट लगाते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान 

  •  मनी प्लांट के पौधे को लगाते समय दिशा का विशेष महत्व होता है. मनी प्लांट के पौधे को हमेशा दक्षिण दिशा में लगाए.  इसे कभी भी पूर्व या उत्तर दिशा में ना लगाएं. मनी प्लांट को प्लास्टिक के गमले या प्लास्टिक की बोतल की जगह हरे रंग की कांच की बोतल या मिट्टी के गमले में लगाना चाहिए.
  • मनी प्लांट में लाल रंग का रिबन या रेशमी धागा बांधने से करियर में काफी तेजी से उन्नति मिलती है. इसके साथ ही आपको शोहरत की प्राप्ति होती है. इस उपाय को करने से कभी भी आर्थिक तंगी नहीं होती. नौकरी और व्यापार में आ रही तमाम तरह की बाधाएं समाप्त हो जाती है.
  • मनी प्लांट के पौधे को जमीन पर फैलने न दे, इसे हमेशा सहारा देकर ऊपर की तरफ रखें. शुक्रवार के दिन मनी प्लांट में कच्चा दूध मिश्रित करके फिर पानी डालें, ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा आप पर सदा बनी रहती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!