हरियाणा के सभी जिलों में लगेंगे 10 मेगावाट के सोलर प्लांट, किसानों को पहुंचेगा बड़ा फायदा

सफीदों | हरियाणा की गठबंधन सरकार में बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला शुक्रवार को सफीदों दौरे पर रहें जहां उन्होंने बिजली की समस्या को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि बिजली की समस्या को लेकर प्रदेश सरकार गंभीर है और लगातार इसके समाधान हेतु प्रयास किए जा रहे हैं. बिजली की कमी के चलते प्रदेश के किसानों को हाड कपा देने वाली ठंड में रात में फसलों की सिंचाई के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.

Solar Tube Well haryana

बिजली मंत्री ने कहा कि ठंड में फसलों की सिंचाई के चलते किसानों को परेशानी झेलनी पड़ रही है लेकिन अन्नदाता की परेशानी को सरकार भलीभांति समझती है. उन्होंने बताया कि बिजली की समस्या को दूर करने के लिए प्रदेश सरकार हर जिले में 10-10 मेगावाट के सोलर प्लांट स्थापित करने जा रही है. प्लांटों की स्थापना के बाद किसानों को सिंचाई के लिए दिन में बिजली मिल सकेगी और उन्हें रात में खेतों में सिंचाई के लिए नहीं जगना पड़ेगा.

रणजीत चौटाला ने बताया कि सोलर प्लांट की बिजली थर्मल पॉवर प्लांट की अपेक्षा बेहद सस्ती दर पर मिलती है. थर्मल पॉवर प्लांट की बिजली का चार्ज जहां 5 रुपए प्रति यूनिट पड़ता है तो वही सोलर प्लांट की बिजली का चार्ज आधा यानि ढाई रुपए प्रति यूनिट पड़ेगा.

रणजीत चौटाला ने बताया कि प्रदेश सरकार की इस योजना से किसानों को फायदा पहुंचेगा तो वही अधिक मात्रा में सिंचाई के लिए बिजली उपलब्ध होगी. इसके अलावा सरकार के खजाने में भी बढ़ोतरी होगी. उन्होंने बताया कि हमारी सरकार की योजना है कि आगामी 6 महीनों में सूबे के सभी 22 जिलों में सोलर प्लांट स्थापित कर दिए जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!