कुरुक्षेत्र: हाथ काटने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा मामले का कनेक्शन

कुरुक्षेत्र | धर्मनगरी में पुलिस ने एक युवक के दोनों हाथ काट कर अपने साथ ले जाने वाले दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के गुर्गे बताए जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक इस मामले में 8 लोग शामिल हैं. कुछ लोग इस समय जेल में हैं पुलिस का दावा है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

cRIME

मामले में 8 आरोपी शामिल

पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भौरिया ने पत्रकार वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा एसआईटी का गठन किया गया है. इस मामले की जांच सीआईए वन को सौंपी गई थी. पुलिस ने जींद जिले के मोरखी गांव निवासी अनिल लीला और जामनी गांव निवासी हरदीप को गिरफ्तार किया है. एसपी ने कहा कि आरोपी ने गन्ना काटने के औजार से जुगनू के दोनों हाथ काट दिए थे. मामले में कुल आठ आरोपी शामिल हैं.

एसपी ने बताया कि मामले में शामिल कुछ लोग फिलहाल जेल में बंद हैं और सभी पेशेवर अपराधी हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी बदमाश लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे हैं. उन्होंने बताया कि पीड़ित जुगनू का आपराधिक रिकॉर्ड भी है. जुगनू ने 2020 में फायरिंग की थी और उसके खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया था. पीड़िता इन दिनों जमानत पर बाहर आई है.

दिनदहाड़े सामने आई इस घटना से धर्मनगरी दहल उठी

गौरतलब हो कि जीटी रोड पर सोमवार को कुरुक्षेत्र हवेली के पास एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी. दो वाहनों में सवार होकर आए कुछ बदमाशों ने करनाल जिले के रहरा गांव निवासी जुगनू राणा के दोनों हाथ काट दिए थे. इतना ही नहीं आरोपी पीड़िता का हाथ काट कर अपने साथ ले गए थे. पुलिस ने इस घटना को गैंगवार बताया है.

दरअसल, जिस युवक के हाथ कटे थे, उसका भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. पीड़ित जुगनू और गैंगस्टर के बीच पहले से ही दुश्मनी की बात चल रही थी. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 4 दिन बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि सभी आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के गुर्गे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!