शुक्र ने मेष राशि में किया प्रवेश, अब सभी राशि के जातकों पर होगा असर; यहाँ देखे पूरी खबर

ज्योतिष | आज सुबह ही शुक्र ग्रह ने मीन से निकलकर मेष राशि में प्रवेश किया है. अब 6 अप्रैल तक शुक्र इसी राशि में विराजमान रहने वाले हैं. इस वजह से सभी राशि के जातकों पर प्रभाव देखने को मिलेगा. शुक्र, वृषभ और तुला राशि का स्वामी है. इस ग्रह के अशुभ असर को दूर करने के लिए आपको शिवजी की पूजा करनी चाहिए. आज की इस खबर में आपको बताएंगे कि शुक्र के राशि परिवर्तन का सभी राशि के जातकों पर क्या प्रभाव पड़ेगा.

Jyotishi

शुक्र के राशि परिवर्तन का सभी राशि के जातकों पर प्रभाव

मेष राशि: शुक्र ने इसी राशि में प्रवेश किया है. इस वजह से इस राशि के कार्यों में बढ़ोतरी होगी. मौजूदा समय आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है परंतु आपको गलतियां करने से बचना है.

वृषभ राशि: इस राशि के लिए शुक्र द्वादश हो गया है, यह ग्रह इस राशि का स्वामी भी है. शुक्र द्वादश होने की वजह से आपके अनावश्यक खर्चों में वृद्धि हो सकती है, आपको कार्य में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

मिथुन राशि: इन राशि के जातकों की इनकम में वृद्धि हो सकती है. मौजूदा समय में नौकरी मिलने के योग भी प्रबल हो रहे हैं.

कर्क राशि: शुक्र के राशि परिवर्तन की वजह से आपके कार्य में वृद्धि होगी. जिम्मेदारियां बढ़ने वाली है, मित्रों की सहायता से आप सभी परेशानियों को आसानी से सुलझा लेंगे.

सिंह राशि: नवम शुक्र के कारण एक साथ कई काम करने पड़ सकते हैं. अपनी वृद्धि और बड़ों के मार्गदर्शन से समस्याओं को आप आसानी से सुलझा पाएंगे, नए लोगों से मित्रता भी हो सकती हैं.

कन्या राशि: इस राशि के लिए शुक्र अष्टम रहेगा. इन लोगों के लिए शुक्र की स्थिति सही नहीं रहेगी, नुकसान होने की संभावना बन रही है. सतर्क रहेंगे तो आप नुकसान से बच सकते हैं.

तुला राशि: आपके लिए शुक्र की स्थिति सप्तम रहेगी. वैवाहिक जीवन से आपको लाभ मिलेगा, जिन लोगों की शादी नहीं हुई है. उनके भी शादी होने के प्रबल योग बन रहे हैं.

वृश्चिक राशि: इस राशि के जातकों को शारीरिक कमजोरी हो सकती है. अनजाना भय आपको परेशान कर सकता है, खर्चों में भी अनावश्यक वृद्धि हो सकती है.

धनु राशि: इस राशि के जातकों के लिए शुक्र का राशि परिवर्तन काफी अच्छे परिणाम लेकर आएगा. नौकरी मिलने के योग बन रहे हैं. साथ ही, आपको नौकरी में प्रमोशन भी मिल सकता है.

मकर राशि: चतुर्थ शुक्र होने की वजह से आपके काम में बढ़ोतरी होगी, आप बहुत व्यस्त रहने वाले हैं. खर्चों में भी वृद्धि हो सकती है तनाव बढ़ेगा.

कुंभ राशि: इस राशि के लिए शुक्र तृतीय हो गया है. घर- परिवार में सुख शांति बनी रहेगी, नौकरी में आप काफी अच्छा काम करेंगे परंतु आपको थोड़ा धैर्य बनाए रखने की आवश्यकता है.

मीन राशि: शुक्र ने इस राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश किया है. इसी वजह से इस राशि के जातकों के कार्य में वृद्धि होगी. आय बढ़ने के भी योग बन रहे हैं, मित्रों का सहयोग मिलेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!