Raksha Bandhan 2023: अबकी बार रक्षाबंधन को लेकर काफी कंफ्यूजन, पढ़े राखी बांधने का शुभ मुहूर्त, इस दिन जरूर करें यह उपाय

ज्योतिष, Raksha Bandhan 2023 | रक्षाबंधन के त्यौहार को भाई- बहन के प्रेम का प्रतीक माना जाता है. यह त्यौहार हर साल सावन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. अबकी बार रक्षाबंधन को लेकर काफी कंफ्यूजन बनी हुई है कि रक्षाबंधन 30 अगस्त को है या फिर 31 अगस्त को. आज हम आपको बताएंगे कि राखी बांधने का शुभ मुहूर्त क्या है और इस दिन आपको किन बातों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है.

Raksha Bandhan Rakhi

रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त 30 अगस्त रात्रि 9:01 से 31 अगस्त सुबह 7:05 तक रहने वाला है. इस समय भद्राकाल नहीं होगी, ऐसे में इस समय राखी बांधना काफी अच्छा रहेगा.

रक्षाबंधन के दिन करें यह जरूरी उपाय

  • रक्षाबंधन पर चंद्रमा अपने पूर्ण रूप में होता है. मान्यता है कि इस दिन यदि चंद्र देव की पूजा की जाए तो आपका मन स्थिर होगा और आपको मानसिक शांति भी प्राप्त होगी.
  • यदि आप भी चाहते हैं कि आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो तो आपको रक्षाबंधन के दिन अपनी बहन के हाथ से एक गुलाबी रंग के कपड़े में चावल, सुपारी और 1 रूपये का सिक्का लेकर इसे बांध कर तिजोरी में या जहां आप धन रखते हैं, वहां रख दें.
  • बहनें अपने भाई को नजर दोष से बचाने के लिए फिटकरी ले और उसे सात बार भाई के सिर के ऊपर से घुमाकर चूल्हे में जला दे या फिर किसी चौराहे पर फेंक दें. ऐसा करने से नजर दोष दूर हो जाता है.
  • रक्षाबंधन के दिन आपको सुबह जल्दी उठना चाहिए और स्नान के बाद सूर्य भगवान को जल अर्पित करें. जल चढ़ाने के लिए तांबे के लोटे का इस्तेमाल करें जल में लाल फूल और चावल भी डालें.
  • रक्षाबंधन के दिन आपको ॐ सोमेश्वराय नमः मंत्र का जप करना चाहिए. साथ ही, यदि आप चंद्र दोष से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इस दिन दूध का दान अवश्य करें. ऐसा करने से आपको सभी परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!