कैथल के कांवड़ियों की 351 फीट की अनोखी तिरंगा कावड़ बनी चर्चा का विषय, 3 लाख रुपए का आया खर्च

कैथल | सावन (Sawan 2024) का महीना चल रहा है और ऐसे में शिवरात्रि के पर्व के लिए धूमधाम से तैयारी शुरू हो चुकी है. सड़कों पर कांवड़ियों की आवाजाही बढ़ चुकी है. भगवान शिव के भक्त अपने- अपने तरीकों से अपने आराध्य को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं. भक्ति भाव और जुनून से भरे युवा नए- नए तरीकों से कावड़ ला रहे हैं. ऐसे ही एक अनोखी 351 फीट की तिरंगा कांवड़ लेने श्रद्धालु हरिद्वार पहुंच चुके हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की चीका मंडी में 1509 और PR 26 धान की आवक शुरू, जानें कितना मिल रहा भाव

IMG 20240729 WA0024

पिछली बार से बड़ी है अबकी बार की कावड़

बता दें कि पिछली बार शिवरात्रि पर्व पर 200 फीट की तिरंगा कावड़ लाई गई थी, लेकिन अब की बार 351 फीट की कावड़ लाई जाएगी. इस दल में 30 से भी ज्यादा युवा शामिल हैं.

दल में शामिल रामकरण सैनी, विकास सैनी, दीपक सैनी, नन्हू, नरेश और कमल सैनी, सुमित, प्रदीप, नंदू और राकेश व सोनू सहित अन्य युवाओं का कहना है कि देशभक्ति की भावना पैदा करने के उद्देश्य से दूसरी बार तिरंगा कावड़ लाने की योजना बनाई गई है. कावड़ लेकर हरिद्वार से चल पड़े हैं और 2 अगस्त को शिवरात्रि के दिन सीवन पहुंचेंगे. इसके बाद, 1 अगस्त को कैथल जिले में प्रवेश कर जाएंगे.

यह भी पढ़े -  MEP खत्म होने से धान उत्पादक किसानों की बल्ले- बल्ले, 500 रूपए तक बढ़ा भाव; यहां देखें ताजा रेट

पहले से अधिक युवा हुए शामिल

अबकी बार लंबाई अधिक होने के चलते युवाओं की टीम में पहले से अधिक युवा शामिल हुए हैं. तिरंगा कावड़ लाने के लिए यह सभी युवा लगातार यात्रा कर रहे हैं. बता दें कि युवाओं का दल गत 21 जुलाई को सीवन से चला था. यह युवा दल अब दो अगस्त को शिवरात्रि वाले दिन ही सीवन के बाबा नारायण दास मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक करेगा. इस यात्रा पर करीब 3 लाख रुपये का खर्च आया है. इस कांवड़ के साथ 100 लीटर गंगाजल भी लाया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!