राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक करें नामांकन, चयनित बच्चों को मिलेगी 1 लाख रूपए प्रोत्साहन राशि

रेवाड़ी | हरियाणा में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से एक जरूरी खबर सामने आई है. संबंधित विभाग की एक अधिकारी ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक नामांकन आमंत्रित किए गए हैं. ऐसे में अभी तक जिन्होंने नामांकन नहीं किया है, वो फटाफट इस काम को निपटा ले.

यह भी पढ़े -  सीबीएलयू भिवानी की छात्राओं के लिए आई जबरदस्त खुशखबरी, अब मिलेगी यह बड़ी सुविधा

IMG 20240729 WA0026

राष्ट्रपति करेगी सम्मानित

राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के तहत, बहादुरी, खेलकूद, सोशल साइंस, विज्ञान एवं तकनीक पर्यावरण सहित आर्ट एवं कल्चर के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चे जिनकी आयु 31 जुलाई को 5- 18 साल तक हो, उन्हें अगले साल जनवरी में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पुरस्कृत करेंगी, जबकि अवार्ड की घोषणा इसी साल 26 दिसंबर को राष्ट्रीय वीर बाल दिवस के अवसर पर की जाएगी.

यह भी पढ़े -  सीबीएलयू भिवानी की छात्राओं के लिए आई जबरदस्त खुशखबरी, अब मिलेगी यह बड़ी सुविधा

25 बच्चे होंगे चयनित

रेवाड़ी उपायुक्त ने बताया कि दो श्रेणियों नामत: बाल वीरता पुरस्कार व बाल उत्कृष्टता पुरस्कार में विभाजित किया गया है. दोनों श्रेणियों में कुल 25 बच्चों का चयन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि दोनों ही पुरस्कारों में 1- 1 लाख रुपए की राशि एवं एक मैडल सहित प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!