हरियाणा में यात्रियों के लिए अच्छी खबर, 40 दिनों बाद पंजाब, हिमाचल और जम्मू के लिए शुरू हुआ बसों का संचालन

कैथल | हरियाणा से पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू- कश्मीर के लिए सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. किसान आंदोलन के चलते करीब 40 दिनों से बंद पड़ी हरियाणा- पंजाब की सीमाएं खोल दी गई है. ऐसे में अब कैथल से अमृतसर जाने वाला रूट लंबे समय बाद बहाल हो गया है. इसके साथ ही, जम्मू, कटरा और पटियाला रूट पर ठप्प पड़ी बस सेवा फिर से शुरू हो गई है.

Haryana Roadways Bus

हालांकि, कैथल से पातड़ां- संगरूर रूट पर रास्ता न खुलने पर अभी भी बस सेवा बंद है. उधर, हिमाचल के चिंतपूर्णी, पालमपुर रूट पर बस चलाने के लिए विभाग ने पत्राचार शुरू किया है. बता दें कि किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए हरियाणा- पंजाब बार्डर सील किए गए थे, जिसके चलते 12 फरवरी से पंजाब रूट पर बसों का संचालन बंद किया गया था.

कैथल से अमृतसर के लिए शुरू हुई बस सेवा

किन्हीं कारणों से अमृतसर रूट पर बंद हुई बस सेवा को फिर से शुरू किया गया है. लगातार यात्रियों की मांग और स्वर्ण मंदिर, अमृतसर जाने वाले श्रद्धालुओं की मांग पर कैथल से अमृतसर के लिए सीधी बस सेवा की शुरुआत की गई है. एक ही बस प्रतिदिन चक्कर कवर नहीं कर सकती. इसे देखते हुए इस रूट पर 2 बसों की रोटेशन बनाई गई है.

चिंतपूर्णी धाम के लिए चलेगी बसें

हिमाचाल प्रदेश के चिंतपूर्णी धाम, पालमपुर के लिए भी जल्द कैथल से सीधी बस सेवा शुरू होगी. इसके लिए विभाग ने संबंधित डिपो में परमिट के लिए पत्राचार भेजा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!