हरियाणा की मंडियों में शुरू हुई 1509 व 1692 किस्म धान की आवक, पढ़े इस बार कितना मिल रहा भाव

कैथल | हरियाणा में धान बिक्री के सीजन की शुरुआत किसानों के लिए खुशखबरी लेकर आई है. कैथल शहर की नई अनाज मंडी में शनिवार से 1509 व 1692 किस्म के धान की आवक शुरू हो गई है. यह धान पंजाब से नहीं बल्कि जिले के कई गांवों से मंडी में पहुंचा है.

Dhan Paddy Mandi

पिछले साल से अधिक है भाव

दो दिन पहले अनाज मंडी में पहुंचा 1509 किस्म का धान 3,420 रूपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बिका था जबकि पिछले साल सीजन की शुरुआत में इस किस्म का धान 3,050 से 3,200 रूपए प्रति क्विंटल तक बिका था. ऐसे में इस बार सीजन की शुरुआत से ही ऊंचा भाव मिलने की खुशी किसानों के चेहरों पर साफ नजर आ रही है.

वहीं, हरसौला गांव के एक किसान ने बताया कि वह शनिवार को चार एकड़ की 1509 किस्म की धान मंडी में लेकर पहुंचा था तो उसे 3,400- 3,420 रूपए तक भाव मिला है. उसने बताया कि इस धान की निजी खरीद हुई है. पिछले साल से इस बार 200 रूपए प्रति क्विंटल तक भाव अधिक मिल रहा है.

बता दें कि 1509 व 1692 दोनों ही किस्म नॉन पीआर है. इस कारण इसकी सरकारी खरीद नहीं होती है. ऐसे में इसकी केवल निजी खरीद ही होती है. किसानों का कहना है कि जैसे- जैसे मंडी में धान की आवक जोर पकड़ेगी तो भाव में भी उछाल देखने को मिलेगा.

सौंगल निवासी किसान जगदीश ने बताया कि वह शनिवार को 1692 किस्म के धान की दो ट्रॉलिया लेकर पहुंचा था. इस दौरान उसे करीब 3,500 रुपये प्रति क्विंटल का भाव मिला है. वहीं, सांघन गांव निवासी किसान अजमेर सिंह ने बताया कि वह अपनी दस एकड़ की 1692 किस्म की धान लेकर मंडी में पहुंचा था तो उसे 3,561 रूपए प्रति क्विंटल का भाव मिला है. किसानों का कहना है कि सीजन की शुरुआत से ही ऊंचा भाव मिलना फायदेमंद साबित होगा.

सरकार के आदेश के बाद शुरू होगी सरकारी खरीद

मार्केट कमेटी सचिव बसाऊ राम ने बताया कि मंडियों में धान की खरीद को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. सरकार के आदेशों के बाद ही पीआर धान की सरकारी खरीद शुरू होगी. उन्होंने बताया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर केवल पीआर धान की खरीद सरकार की तरफ से होगी. इसके अलावा, मंडियों में किसानों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने संबंधी कार्य पूरे किए जा रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!