कैथल के चीका में बनेगा बस स्टैंड, यात्रियों को फायदा होगा; व्यापार को भी मिलेगा बढ़ावा

कैथल | हरियाणा के कैथल जिले के चीका में जल्द ही आधुनिक बस स्टैंड बनाया जाएगा. इसके लिए रोडवेज विभाग ने PWD विभाग को 9 करोड़ 72 लाख रुपए का बजट जारी कर दिया है. यह बस स्टैंड आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा जो पटियाला रोड पर 49 कनाल क्षेत्र में बनाया जाएगा. खास बात है कि यह जिले का एकमात्र ऐसा बस स्टैंड होगा, जहां बेबी फीडिंग रूम बनेगा और एसी वेटिंग रूम भी बनेगा. चीका में नया बस स्टैंड बनाने की लोगों की लंबे समय से मांग चल रही थी जो अब जल्द पूरी होने वाली है.

Webp.net compress image 6

व्यापार को मिलेगा बढ़ावा

बता दें कि यहां से लंबे रूटों पर बस चलाई जाएंगी. बस स्टैंड की जमीन पहले ही परिवहन विभाग को दी जा चुकी है. इस नए बस स्टैंड से व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा. व्यापारी सुबह उठते ही दिल्ली के लिए बस पकड़ सकते हैं, फिर शाम को दिल्ली से आखरी बस से चीका लौट सकेंगे. हरिद्वार जैसे धार्मिक स्थलों पर जाने वाले बुजुर्ग और आम लोग भी यात्रा कर सकेंगे. बस स्टैंड पर बसें खड़ी करने के लिए 6 काउंटर बनाए जाएंगे.

इस बस स्टैंड पर यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा. यहां से लंबे रूट की बसें चलेंगी. इनमें चीका से दिल्ली, अमृतसर, ऋषिकेश और अन्य दूरदराज के इलाकों में बसे जाएंगी.

10 करोड़ का बजट मंजूर: एक्सईएन

फिलहाल, गुहला चीका में बना बस स्टैंड लोगों के किसी काम का नहीं है क्योंकि यहां न तो बसें आती हैं और न ही यात्री. शहर की सभी मुख्य सड़कों को अस्थायी बस स्टॉप बनाया गया है. गुहला का बस स्टैंड जर्जर हालत में है. पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन वरुण कंसल ने बताया कि चीका में पटियाला रोड पर बनने वाले नए बस स्टैंड के लिए करीब 10 करोड़ रुपये का बजट मंजूर हो गया है. अब जल्द ही टेंडर कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!