हिसार के बाद कैथल से भी फर्जी कोरोना रिपोर्ट रैकेट का पर्दाफाश, जानें पूरा मामला

कैथल । हरियाणा में हिसार के बाद कैथल जिले से भी फर्जी कोरोना संक्रमण रिपोर्ट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना हो गया और आनन-फानन में जांच कमेटी का गठन किया गया. आपकों बता दें कि हिसार जिले में नलवा लैब के खिलाफ भी फर्जी कोरोना संक्रमण रिपोर्ट बनाने के मामले में जांच चल रही है.

corona checkup

दरअसल शहर के सेक्टर-19 निवासी एक व्यक्ति कोरोना की एंटीजन जांच रिपोर्ट की फोटो मोबाइल में लेकर सामान्य हस्पताल पहुंचा. उसने वहां स्वास्थ्य कर्मियों से अपनी एनटीपीसीआर रिपोर्ट मांगी. जब स्वास्थ्य कर्मियों ने इस रिपोर्ट की जांच की तो पता चला कि एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट फर्जी है.

जिला अस्पताल की महिला कर्मी का मोबाइल नंबर

इसके बाद पूरे मामले से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया. युवक भी पुछताछ में सही जानकारी नहीं दें पाया. जांच के दौरान सामने आया कि जिस नंबर पर जांच रिपोर्ट है ,वह सामान्य अस्पताल में एक महिला कर्मी के नाम रजिस्टर्ड हैं. रिपोर्ट पर लगीं मोहर भी फर्जी पाई गई. इतने बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा सामने आते ही अधिकारीयों के होश उड़ गए. आनन-फानन में जांच कमेटी गठित की गई.

हॉस्पिटल इंचार्ज ने बताया कि इस मामले की शिक़ायत लैब से प्राप्त हुई है. जिस पर संज्ञान लेते हुए ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ राजेन्द्र, फिजिशियन डॉ राजीव मित्तल के नेतृत्व में कमेटी बनाई गई है. पूरी जांच-पड़ताल के बाद ही मामला उजागर हो पाएगा.

हिसार में भी सामने आया था फर्जीवाड़ा

कुंभ मेले में टेस्टिंग के दौरान बड़े स्तर पर फर्जी कोरोना संक्रमण रिपोर्ट बनाने का मामला उजागर हुआ था. हिसार की नलवा लैब और दिल्ली की लालचदांनी लैब का नाम इस फर्जीवाड़े में सामने आया है. जो लोग कुंभ मेले में गए ही नहीं उनके नाम की फर्जी रिपोर्ट बना दी गई थी. बाद में उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग को इस मामले की भनक लगी और फर्जीवाड़े की शिक़ायत पुलिस तक पहुंची. इस मामले में हरिद्वार पुलिस की एक एसआईटी जांच कर रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!