2 जुड़वां भाइयों की क्रिएटिविटी देखकर हर कोई हैरान, तारीफ करते नही थक रहे लोग

कैथल | कहते हैं हुनर दिखाने की कोई उम्र नहीं होती और यह किसी भी समय निखर कर सामने आ सकता है. कुछ ऐसा ही हुनर कहें या काबिलियत, हरियाणा के कैथल जिले से दो जुड़वां भाइयों ने दिखाया है. कोरोना काल के दौरान बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाले दोनों भाइयों तन और मन ने क्रिएटिविटी को टाइम पास का जरिया बनाया था. दोनों भाइयों ने लकड़ी व गत्ता जोड़- जोड़कर ऐसे व्हीकल मॉडल तैयार किए जो देखने में हूबहू असली जैसे लगते हैं.

news 8

कैथल ज़िले के गांव कुराड़ से जुड़वां दोनों भाइयों का यही हुनर आज उनकी पहचान बन गया है. दोनों भाइयों ने मिलकर ट्रैक्टर, कंबाइन, बस, जीप व बाइक के मिनिएचर बनाए जो न केवल हूबहू असली दिखते हैं बल्कि असल व्हीकल की तरह काम भी करते हैं. सबसे पहले खेल- खेल में दोनों भाइयों ने एक गत्ते की जीप वाला डीजे सिस्टम तैयार किया, जो डीजे की तरह ही काम करता था और उसमें उसी तरह म्यूजिक बजता था.

इसके बाद दोनों भाइयों को अपने हुनर में और निखार लाने के लिए आर्थिक मदद की जरूरत थी तो पिता ने बेटों की क्रिएटिविटी को देखते हुए बच्चों का फुल सहयोग किया. उनके द्वारा तैयार किए गए सभी व्हीकल मॉडल एक बटन दबाते ही लाइटों से जगमगा उठते हैं. उनके द्वारा तैयार ट्रैक्टर वर्किंग मॉडल की तरह काम करता है. उनके द्वारा तैयार बस में असली बस की तरह ही खिड़कियां, सीटें, स्टेरिंग व्हील, मिरर, लाइट आदि लगाएं गए हैं.

दोनों जुड़वां भाइयों तन और मन ने बताया कि वो जल्द ही मोटरसाइकिल के इंजन के साथ सड़क पर दौड़ने वाली जीप बनाने वाले हैं. वर्तमान में दोनों भाई बारहवीं कक्षा के छात्र हैं और भविष्य में इंजिनियर बनने का सपना संजोए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. मां विनीता ने बताया कि उनके तीन जुड़वां बच्चे पैदा हुए थे, जिनमें से दो लड़के तन और मन व एक लड़की जिसका नाम धन है. मां ने कहा कि उन्हें अपने बेटों की काबिलियत पर पूरा भरोसा है कि वो एक दिन हमारा नाम जरूर रोशन करेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!