1509 धान की किस्म ने मनाई किसानों की दिवाली, भाव में आया बंपर उछाल

कैथल | धान की फसल इस बार किसानों की मौज कराने वाली है. 1509 किस्म के धान का भाव जहां दो  माह पहले कम था वहीं सोमवार से इसमें फिर से तेज़ी दर्ज की जा रही है. कंबाइन से निकाले गए धान का भाव 3425 रुपए है तो वहीं हाथ की कटाई वाले धान का भाव 3500 रुपए प्रति क्विंटल बना हुआ है. पिछले साल की अपेक्षा इस बार अच्छा भाव मिलने की खुशी किसानों के चेहरों पर साफ दिखाई दे रही है.

dhan

कैथल अनाज मंडी में 1509 किस्म के धान की आवक तेज हो गई है. पिछले साल जहां सीजन की शुरुआत में इस किस्म का भाव 2700 से 2800 रुपए प्रति क्विंटल मिल रहा था वहीं इस बार शुरुआत से ही 3500 रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा है. किसान सुरेश, विकास, लीला ने सीजन की शुरुआत से ही अच्छा भाव मिलने की खुशी जताई और कहा कि इससे किसानों को गेहूं के सीजन में हुए नुकसान की भरपाई करने में मदद मिलेगी.

नई अनाज मंडी एसोसिएशन के प्रधान श्याम लाल गर्ग ने बताया कि मंडी में 1509 धान (Dhan Price Haryana) की आवक शुरू हो गई है और किसानों को शुरुआत से ही 3500 रुपए प्रति क्विंटल का भाव मिल रहा है. उन्होंने बताया कि 15 सितंबर के बाद आवक तेज होने की उम्मीद है. मंडी में जाम की समस्या से निपटने के लिए नियमित रूप से उठान करने के लिए जिला प्रशासन से मांग की गई है और आढ़तियों की इस मांग को प्रशासन ने पूरा करने का आश्वासन दिया है.

20 सितंबर के बाद शुरू होगा पीआर धान

मार्केट कमेटी सचिव सतबीर सिंह ने बताया कि पीआर धान की आवक 20 सितंबर के बाद शुरू हो जाएगी. इस समय 1509 की आवक जोर पकड़ रही है. उन्होंने बताया कि बारिश की वजह से जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए रिचार्ज बोड लगा दिया गया है. इसके अलावा किसानों के लिए मंडी में पीने का पानी, स्ट्रीट लाइट व अन्य प्रकार की मूलभूत सुविधाओं का इंतजाम भी किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!