हरियाणा में नियम 134ए के तहत दाखिले के लिए 5 दिसंबर को होगा एंट्रेंस एग्जाम, इन जिलों में बनाए गए हैं परीक्षा सेंटर

करनाल । राज्य के निजी स्कूलों में नियम 134ए के तहत एडमिशन के लिए 5 दिसंबर को एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किया जाएगा. इसके लिए पूरे हरियाणा में 201 परीक्षा सेंटर बनाए गए हैं. कक्षा दूसरी से लेकर क्लास नौवीं तक के उन्हीं छात्रों का स्क्रीनिंग टेस्ट लिया जाएगा जो पिछले साल निजी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे थे. इस बार शिक्षा विभाग ने नियम 134ए के तहत होने वाले टेस्ट के समय में बदलाव किया है. कक्षा दसवीं व बारहवीं के लिए कोई आवेदन नहीं मांगे गए हैं.

HARYANA 134A NEWS

दूसरी से नौवीं कक्षा के छात्रों की परीक्षा

परीक्षा के लिए समय 5 दिसंबर 2021 को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक रखा गया है. जिन छात्रों ने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है , वहीं इस परीक्षा में शामिल हों सकेंगे. परीक्षा केवल उन विधार्थियों के लिए आयोजित की जाएगी, जिन्होंने निजी स्कूल से अपनी पिछली कक्षा उत्तीर्ण की है. सरकारी स्कूल के छात्रों को पिछली कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा. परीक्षा के दौरान छात्रों को आधार कार्ड, पंजीकरण फॉर्म की एक प्रति, पेंसिल/ ब्लू पेन साथ लेकर आना होगा. आवेदन पत्र को परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र के रूप में मान्य किया गया है.

कक्षा 11 वीं के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को 10 वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा. शिक्षा निदेशालय द्वारा परीक्षा के प्रश्न पत्र सभी जिलों को 4 दिसंबर 2021 को वितरित कर दिए जाएंगे. सभी जिलों के डीईओ/ डीईईओ को सुनिश्चित करना होगा कि परीक्षा के अंक 10 दिसंबर तक पोर्टल पर अपलोड कर दिए जाएं. यदि छात्र को स्कूल आवंटित किया जाता है तो छात्र को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर 13 दिसंबर 2021 को एक SMS भेजा जाएगा.

यहां बनाएं गए हैं परीक्षा सेंटर

हिसार में 10, फतेहाबाद में 7, सिरसा में 9, भिवानी में 12 , चरखी दादरी में 3, झज्जर में 11, जींद में 11 , कैथल में 13 , करनाल में 14 , कुरुक्षेत्र में 10 , अंबाला में 10 , पंचकूला में 5 , पानीपत व सोनीपत में 13-13 , रेवाड़ी में 9 , रोहतक में 12 , सोनीपत में 13 , यमुनानगर में 8 , फरीदाबाद में 8 , नूंह व मेवात में 5-5 और पलवल में 8 परीक्षा सेंटर बनाए गए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!