करनाल में बढ़ा कोरोना का प्रकोप, भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में 8 कर्मचारी पॉजिटिव

करनाल ।  प्रदेश के जी टी रोड बेल्ट एरिया में कोरोना संक्रमण बढता ही जा रहा है. ताज़ा मामला करनाल में तरावड़ी से है जहां भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के 8 सदस्य कोरोना पोजिटिव पाए गए . फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शाखा को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया है. स्टाफ के अन्य सदस्यों के भी टैस्ट किए जाएंगे जिससे सोमवार तक शाखा का कामकाज प्रभावित हो सकता है.

karnal sbi bank corona news
उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने सिविल सर्जन की रिपोर्ट के अनुसार बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से संदिग्ध 224090 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए जिनमें से 210070 लोगों की नेगेटिव आई थी. 11556 की रिपोर्ट पोजिटिव आई है. फिलहाल 231 एक्टिव केस है जबकि 155 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है. बुधवार को 44 नए केस आए हैं.

उपायुक्त ने जिला वासियों से अपील की है वो मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें, ज़रूरी काम से ही बाहर जाये. सोशल डिस्टेंस का पुरा ख्याल रखे. अपने हाथों को बाहर से आने पर सेनेटाइज करे. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क पहने मिलता है तो उससे 500 रुपए जुर्माना वसूला जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर आपको अपने आस पास कोई व्यक्ति ऐसा दिखता है जिसकी ट्रेवल हिस्ट्री बाहर की है तो तुरंत प्रशासन को सुचित करें ताकि समय रहते उसका कोरोना टेस्ट किया जा सके. इससे संक्रमण के फैलने का खतरा कम हो जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!