असिस्टेंट प्रोफेसर ने लौटाए दहेज में मिले ₹11 लाख और कही दिल जितने वाली यह बात

करनाल । करनाल के असंध में दूल्हे ने दहेज में मिले 11लाख रुपए वापस लौटा कर एक मिसाल पेश की. उनके इस कदम की हर कोई प्रशंसा कर रहा है. दहेज जैसी कुप्रथा को समाप्त करने की दिशा में यह एक सराहनीय कदम है. असिस्टेंट प्रोफेसर विक्रम सिंह ने कहा कि यह कदम युवाओं को प्रेरित करने के लिए उठाया गया है ताकि दूसरा कोई व्यक्ति भी दहेज ना ले.

sadi 1

विक्रम सिंह ने लौटाए दहेज के 11 लाख रूपये 

उन्होंने कहा कि दहेज प्रथा ने समाज की जड़ों को खोखला कर दिया है. इसे समाप्त करने के लिए युवाओं को आगे आना होगा. गांव सालवन में शादी करने आए निसिंग क्षेत्र के गांव असंध वासी विक्रम सिंह ने मिसाल पेश की . विक्रम सिंह कैथल के सरकारी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर है. तेजबीर ने बेटी की शादी में दिए 11 लाख रुपए का दहेज दिया, विक्रम सिंह ने दहेज लेने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि दहेज की वजह से काफी घर बर्बाद हो रहे हैं.

इसी वजह से बेटियों को मारा जा रहा है. एक पिता अपनी हैसियत से ज्यादा अपनी बेटी को दहेज के रूप में देखकर कर्जदार हो रहा है. कई बार तो पिता को अपनी बेटी की शादी के लिए जमीन तक बेचनी पड़ जाती है. ऐसे में एक परिवार को खुश करने के लिए दूसरे परिवार को काफी दुखी होना पड़ता है. इसी सोच को बदलने के लिए उन्होंने किसी दूसरे से नहीं,  बल्कि अपने आप से इसकी शुरुआत की है. विक्रम सिंह ने कहा कि अगर इस कुप्रथा को समाप्त करना है तों युवाओं का जागरूक होना बेहद जरूरी है. उन्होंने ने बताया कि दहेज प्रथा बड़ी बुराई है, इसे रोकना हम सबकी जिम्मेदारी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!