कुट्टू का आटा खाने से पहले बरते सावधानी, इस जिलें में एक ही दिन में दो दर्जन श्रद्धालु पहुंचे अस्पताल

करनाल । नवरात्र के सीजन में फलाहार के रुप में व्रत करने वाले कुट्टू का आटा बड़े चाव से खाते हैं और यही आटा अब व्रतधारियों के लिए जान पर बन आया है. कुट्टू के आटे का पकवान खाने से शहर व ग्रामीण इलाकों में दो दर्जन से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ गई है. आनन-फानन में बीमार लोगों को घरौंडा के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है.

shop dukan

इतनी तादाद में एक साथ मरीजों के पहुंचने से अस्पताल में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया है. हालांकि कुछ मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि अधिकतर मरीजों को दाखिल कर लिया गया. इनमें से दो मरीजों की गंभीर हालत को देखते हुए करनाल के कल्पना चावला अस्पताल रेफर किया गया है. लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि बाजार में कुट्टू का आटा पुराना व घटिया क्वालिटी का बेचा जा रहा है, जिसके चलते लोग बीमार पड़ रहें हैं.

लोगों के घरों में हाहाकार

शनिवार से पहला नवरात्र शुरू हुआ और श्रद्धालुओं ने दुर्गा मां की पूजा कर शाम के समय कुट्टू व शामक के आटे से बने पकवान खाएं, जिसके बाद व्रतधारियों की तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई. किसी को उल्टी-दस्त शुरू हुए तो किसी को कंपकंपी महसूस होने लगी. किसी की बहू बीमार हुई तो किसी का पति और बेटा. लोगों के घरों में हाहाकार मच गया और शनिवार की आधी रात ही मरीजों का अस्पताल पहुंचना शुरू हो गया.

प्रशासन से नाराजगी

लोगों का कहना है कि बाजार में दुकानों पर जो आटा मिल रहा है वह एक्सपायरी डेट का है. मुनाफाखोर लोगों की आस्था व स्वास्थ्य दोनों से खिलवाड़ कर रहे हैं लेकिन प्रशासन आंखें मूंद कर बैठा हुआ है. लोगों ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन ऐसे मुनाफाखोर लोगों के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. प्रशासन के इस रवैए से श्रद्धालुओं में भारी नाराजगी बनी हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!