करनाल की बेटी रिद्धि ने गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का नाम किया रोशन, 59वां राष्ट्रीय पदक किया हासिल

करनाल | हरियाणा में करनाल की बेटी रिद्धि ने गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश और जिले का नाम रोशन किया है. गुजरात के केवड़िया में आयोजित 42वीं एनटीपीसी सीनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में रिद्धि ने मिश्रित टीम में हरियाणा की ओर से खेलते हुए स्वर्ण पदक जीता. प्रतियोगिता 9 मार्च से 18 मार्च तक हुई. रिद्धि का 59वां राष्ट्रीय पदक है. मेडल जीतने के बाद पूरे परिवार में खुशी का माहौल है.

Ridhi For Karnal

खेलो इंडिया में भी रिद्धि का दबदबा

खेलो इंडिया में रिद्धि का दबदबा रहा है. पिछले साल भी उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था. जब रिद्धि को सोना मिला तो उसकी मां पिंकी उसके साथ थी. रिद्धि के पिता मनोज ने उसकी प्रतिभा को पहचाना और खुद तीरंदाजी सीखी और अपनी बेटी को धनुष चलाना सिखाया. उन्हीं के आशीर्वाद से आज रिद्धि ने धनुर्विद्या में महारत हासिल कर ली है.

रिद्धि की मां का कहना है कि रिद्धि ने आठ साल की उम्र में निशानेबाजी का प्रशिक्षण लेना शुरू किया और 15 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम दर्ज कराया. अब तक रिद्धि के नाम अंतरराष्ट्रीय में 10 और राष्ट्रीय स्तर पर 58 पदक हैं.

बेटियों के सपनों को दें उड़ान

रिद्धि की मां पिंकी का कहना है कि उनकी बेटी पर उन्हें नाज है. रिद्धि उन लोगों के लिए मिसाल हैं जो देखते हैं कि सिर्फ बेटे ही खेल में नाम कमा सकते हैं ऐसा बिल्कुल नहीं है. बेटियों भी पटखनी दे सकती हैं. उन्होंने कहा कि सभी माता- पिता को अपनी बेटियों को प्रोत्साहित करना चाहिए.

रिद्धि के मेडल लिस्ट

  • वर्ष 2014 में आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में अंडर- 14 में स्वर्ण पदक
  • वर्ष 2015 में विशाखापत्तनम में दो कांस्य, अंडर- 18 में रजत और कांस्य
  • वर्ष 2016 में तिरुपति, आंध्र प्रदेश में तीन स्वर्ण
  • उड़ीसा भुवनेश्वर में अंडर- 17 प्रतियोगिता में दो स्वर्ण और दो रजत, स्कूली राष्ट्रीय खेलों में चार स्वर्ण और एक रजत
  • वर्ष 2016- 17 में महाराष्ट्र में पदक, फरीदाबाद में वरिष्ठ राष्ट्रीय तीरंदाजी में कांस्य पदक
  • वर्ष 2017- 18 में स्कूल राष्ट्रीय खेलों में दो स्वर्ण, एक रजत
  • वर्ष 2018- 19 में फिलीपींस एशिया कप में दो कांस्य
  • ताइवान में आयोजित कार्यक्रमों में रजत और कांस्य
  • बांग्लादेश में आयोजित प्रतियोगिताओं में वरिष्ठ रजत पदक
  • इसके अलावा, रिद्धि ने वर्ष 2018 में नई दिल्ली में हुए पहले खेलो इंडिया स्कूल गेम्स में आठवां, पुणे में चौथा, गुवाहाटी में कांस्य पदक, पंचकूला में स्वर्ण पदक जीता था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!