स्वच्छ सर्वेक्षण 2021: इस बार स्वच्छ सर्वेक्षण में करनाल रहेगा टॉप-10 में, जानिए वजह

करनाल | नगर निगम ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के लिए शहर की तरफ़ से उसे पहले से अधिक साफ सुथरा बनाने के लिए अनेक तरह की गतिविधियां शुरू कर दी गई है. पिछले सर्वेक्षण की तुलना में इस बार सर्विस स्तर प्रोग्रेस और जन जागरूकता अभियान यानि पब्लिक अवेरनेस प्रोग्राम पर हमारा शहर अधिक नंबर हासिल करेगा, आज के समय में हर व्यक्ति ऐसी उम्मीद कर रहा है. सर्वेक्षण के 6 हजार अंको में से अकेले सर्विस लेवल प्रोग्रेस के पूरे 2400 नंबर हासिल करने पर नजर रखे हुए है.

SAFAI

इसको लेकर एक ओर शहर का सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट बहुत बढ़िया तरीके से अपना काम कर रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ काछवा रोड स्थित स्लाटर हाउस में बायो गैस प्लांट एफुलेंट से जैविक गैस बना रहा है. सक्षम युवा गली मोहल्लो में सभी लोगों को गीले व सूखे कूड़े को अलग- अलग रखने आदि जैसी जानकारी देकर पब्लिक अवेरनेस प्रोग्राम में बड़ चड़ कर हिस्सा लेकर हमें अच्छे अंक दिलवाएंगे.

डीसी निशांत कुमार यादव जी ने सोमवार को इस विषय पर अधिकारियों के साथ चर्चा की थी, जहां उन्होंने बताया कि न सिर्फ हमारा शहर, अपितु सम्पूर्ण जिला 2017 में खुले में शौच से मुक्त घोषित हो गया था. इसके पश्चात् शहर को ओ डी एफ प्लस, फिर ओ डी एफ प्लस प्लस का टैग मिला हसिल हो चुका है और अब बस इस कड़ी की अंतिम उपलब्धि वाटर प्लस पर काम किया जा रहा है. यह उपलब्धि भी हमे जल्द ही हासिल हो सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!