हरियाणा की बेटियों ने बढ़ाया हिंदुस्तान का गौरव, थाईलैंड में हुई एशियन किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जीतें ब्रोंज मैडल

करनाल | खेल क्षेत्र में हरियाणा के खिलाड़ियों की बादशाहत का सिलसिला लगातार जारी है और अब तो लड़कियां भी अपने खेल के बलबूते देश- दुनिया में हरियाणा के नाम का डंका बजा रही है. अभी हाल ही में 10-18 दिसंबर तक बैंकॉक थाईलैंड में एशियन किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई थी, जिसमें महिला खिलाड़ी प्रियंका शर्मा और पिंकी यादव ने कांस्य पदक जीतकर हरियाणा का गौरव बढ़ाया है.

Priyanka Sharma

करनाल जिले के गांव सांभली की रहने वाली प्रियंका शर्मा का सपना था कि वो इंटरनेशनल लेवल पर देश का प्रतिनिधित्व करें. इसके लिए वो कड़ी मेहनत और सच्ची लगन से जुटी हुई थी. पढ़ाई के साथ- साथ प्रियंका खेल मैदान में भी कठोर परिश्रम के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रही थी लेकिन शादी होने पर सपना पूरा करना असम्भव सा लगने लगा था. दो बच्चों का पालन पोषण और साथ में खेलों में भाग लेना मुश्किल चुनौती बनकर उभरी तो ऐसे मुश्किल समय में पति और भाई पंकज शर्मा कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़े हुए और उनके सपने को साकार कर दिखाया.

जीत हासिल कर बढ़ाएंगे देश का गौरव

पंकज शर्मा स्वयं चंडीगढ़ किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी एवं चंडीगढ़ ओलम्पिक एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट भी है, उन्होंने अपनी बहन प्रियंका शर्मा की ट्रेनिंग को सुचारू रूप से जारी रखने में हरसंभव सहयोग किया. प्रियंका शर्मा ने बताया कि अब एक्शन इंडोर गेम्स में मेडल हासिल करने के लिए और अधिक परिश्रम किया जाएगा और जीत हासिल कर देश का गौरव बढ़ाएंगे.

वहीं, प्रियंका शर्मा के चाचा ने बताया कि बेटी के सपने को साकार करने के लिए पूरा परिवार ढाल बनकर साथ रहा और आज परिणाम सबके सामने है. उन्होंने कहा कि आज के इस युग में छोरियां छोरों से किसी भी मामले में कम नहीं है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!